[ad_1]

आगरा.  हज 2024 की शुरुआत हो चुकी है. आगरा से भी सैंकड़ाें की संख्या में लोग हज के लिए जा रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को मक्का और मदीना में किसी तरह की कोई परेशानी न हो; उसको लेकर आगरा में लगे तीन दिवसीय हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इन तीन दिन में हज पर जाने वाले लोगों को पूरी ट्रेनिंग दी गई, और हज किस तरह से पूरा होगा, उसके बारे में विस्तृत तरीके से बताया गया.

यह 3 दिवसीय हज ट्रेनिंग कैंप आगरा के ताजगंज स्थित मदरसा अफजल उल उलूम में लगाया गया था. जिसमें मोहम्मद हाशिम के द्वारा लोगों को ट्रेनिंग दी गई. हज 2024 पर जाने वाले आगरा के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहींं करना पड़े, उसको लेकर इस कैंप की शुरुआत की गई थी. यह कैंप 27 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल 2024 तक लगाया गया.

हज को लेकर कई जानकारियां दीं गई, सवाल-जवाब भी हुएट्रेनर मोहम्मद हाशिम ने बताया कि ट्रेनिंग के पहले दिन हज के बारे में बताया गया था, वही दूसरे दिन हज मुकम्मल कैसे होगा, और क्या करना पड़ेगा? उसके बारे में पूरी जानकारी दी गई. वही कैंप के आखरी दिन सऊदी के कानून के बारे में जानकारी दी. जिला अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा ट्रेनिंग में आने वाले सभी पुरुष और महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई. उसके बाद एक हेल्थ सर्टिफिकेट भी दिया गया.ट्रेनिंग के दिन जिला अस्पताल से डॉक्टर अभिषेक यादव, डॉक्टर अजय शर्मा, दीपेंद्र सिंह के द्वारा सभी पुरुषाें और डॉक्टर मंजू , डॉक्टर निर्मला देवी के द्वारा सभी महिलाओं को वेक्सीन लगाई गई.

हज में क्‍या होगा और कैसे होगा?इस दौरान ट्रेनिंग ले रहे सिराज कुरैशी ने बताया कि इस तरह का हज ट्रेनिंग कैंप लगाना, काफी सराहनीय है. इस बार आगरा से कई लोग हज की जियारत पर जा रहे हैं. ऐसे में सभी अनजान रहते हैं, कि वहां पर क्या होगा और कैसे होगा? लेकिन इस कैंप की सहायता से लोगों को काफी आसानी होगी. यही वजह है कि सैकड़ोंं की संख्या में लोगों ने इस कैंप में भाग लिया. खास बात यह रही कि पुरुषों को पुरुष के द्वारा ट्रेनिंग दी गई तो महिलाओं को महिलाओं के द्वारा ट्रेनिंग दी गई. इस कैंप में मुख्य भूमिका अनस हसीन शम्सी, मौलाना कलीम उद्दीन, मुफ्ती अब्दुल सत्तार, मुफ्ती अमीर उद्दीन, मौलाना सय्यद अहमद अली, सलीम पाशा नूरी की रही.
.Tags: Agra latest news, Agra news, Department of Health, Haj Committee of India, Haj yatra, Haj Yatri, Hindi news india, Madarsa, Today hindi news, Up hindi news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 23:43 IST

[ad_2]

Source link