[ad_1]

कामिर कुरैशी
आगरा. एक तरफ हिजाब (Hijab) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ आगरा में छात्राओं को एक स्कूल के अंदर हिजाब बांटे जा रहे हैं. सोमवार को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन न्यू फाउंडेशन संस्था द्वारा आगरा के डोलिखार स्थित अनवरी निरोफर इंटर कॉलेज में छात्राओं को हिजाब का वितरण किया. इस दौरान संस्था के द्वारा छात्राओं को वैलेंटाइन डे के विरोध की जानकारी भी दी. इसके साथ ही उन्हें हिजाब पहनने के लिए जागरूक किया गया.
न्यू फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद फैसल ने कहा कि आज के समय में बच्चे समझते हैं किसी इंग्लिश मीडियम या फिर हाई फाई स्कूल में पड़ेंगे तो अच्छा मुकाम मिलेगा, लेकिन इतिहास है ज्यादातर आईएएस और आईपीएस सरकारी स्कूल के बच्चे बनते हैं. गांव के बच्चे ज्यादातर इस मुकाम तक पहुंचते हैं. कोई भी छात्र छात्राएं सरकारी स्कूलों को कम नहीं समझें.
इस्लाम में युवतियों व महिलाओं के लिए है पर्दाहिजाब के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि हिजाब को लेकर देश में तरह तरह की राजनीति की जा रही है. ये सरासर गलत है. जैसे सरकारों में पगड़ी होती है उसी तरह हमारे इस्लाम में महिलाओं और युवतियों के लिए पर्दा बनाया गया है. चाहे वह पर्दा बुर्खे से हो या फिर हिजाब से, लेकिन देश में हिजाब को लेकर राजनीति बढ़ती जा रही है.
हिजाब पर न हो राजनीतिअनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद जमीर ने बताया कि अगर किसी राजनेता को राजनीति करनी है तो जनता के मुद्दों पर करे. इस तरह से हिजाब पर गंदी राजनीति करना सरासर गलत है. जनता के बहुत से अहम मुद्दे हैं. चाहे वह महंगाई हो, पानी हो, गैस हो या अन्य कोई मुद्दे उन पर नेता क्यों मौन हैं? हिजाब इस्लाम मजहब में पर्दा करने के लिए है उस पर राजनीति गलत की जा रही है.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra latest news, Hijab controversy, Up muslim hijab distribution, Uttar pradesh news, Valentine Day

[ad_2]

Source link