[ad_1]

ग्रेटर नोएडा : शारदीय नवरात्र के पहले दिन ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की इरोज संपूर्णम सोसायटी में महाशक्ति मां दुर्गा की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की शुरुआत हो गई. संयुक्‍त दुर्गा पूजा समिति, संपूर्णम के तत्‍वावधान में नवरात्र के पहले दिन कलश स्‍थापना के साथ ही सोयायटी प्रांगण में यह धार्मिक आयोजन प्रारंभ हुआ. यह आयोजन 5 अक्‍टूबर (दशहरे) तक विधिवत रूप से चलता रहेगा, जिसमें दैनिक आरती के साथ ही माता के सभी स्‍वरुपों की पूजा-अर्चना, विशेष भोग एवं दशहरे के दिन रावण दहन आदि का आयोजन किया जाएगा. पहले दिन सोयायटी प्रांगण में श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखने को मिला.
संयुक्‍त दुर्गा पूजा समिति, संपूर्णम द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा आयोजन 26 सितंबर से 5 नवंबर तक चलेगा. समिति पदाधिकारियों के अनुसार, नवरात्र के पहले दिन कलश स्‍थापना की गई. दैनिक कार्यक्रम में रोजाना सुबह पूजा एवं आरती व शाम को आरती और भजन किए जाएंगे. इसके अलावा 1 अक्‍टूबर को विल्‍प निमंत्रण, 2 अक्‍टूबर को सप्‍तमी पूजा, 2 से 4 अक्‍टूबर को दैनिक विशेष भोग, 3 को अष्‍टमी रात्रि पूजा, 4 अक्‍टूबर को नवमी पूजा के साथ ही 5 अक्‍टूबर को अपराजिता पूजन एवं नीलकंठ दर्शन का आयोजन होगा.
समिति पदाधिकारियों के मुताबिक, 2 से 3 अक्‍टूबर को अखंड रामायण पाठ, 5 अक्‍टूबर यानि दशहरे वाले दिन विजयादशमी व भंडारे का आयोजन होगा. 7 अक्‍टूबर को महाशक्ति मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.
समिति पदाधिकारियों में एस.के सिंह, भागीरथ, दीपांकर कुमार, सुरजीत सिंह, पंकज झा, आर. एस राय, प्रेम पटेल, अभिषेक कुमार सिंह, आर्यन जोहार एवं अन्‍य शामिल हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Greater noida newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 20:59 IST

[ad_2]

Source link