[ad_1]

विजय कुमार/ ग्रेटर नोएडाःग्रेटर नोएडा परिचौक के आस पास और वेस्ट में जितने भी गांव और सेक्टर है. उनको शॉपिंग के लिए जगत फार्म के अलावा कोई दूसरा अच्छा विकल्प नहीं है.इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विभन्न सेक्टरों में 22 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराने का निर्णय लिया है.जिससे ग्रेनो वासियों की शॉपिंग को लेकर झंटट खत्म होगी और उन्हे शॉपिंग के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

ग्रेनो प्राधिकरण ने व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने और सेक्टर के लोगों को दूसरे सेक्टर में शॉपिंग के लिए नहीं जाना पड़े उसके लिए स्कीम निकाली है.स्कीम के मुताबिक कुल 6 सेक्टर में 22 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण लिए भूखंड आवंटन की नीलामी प्रिक्रिया की जाएगी, और यह व्यवसायिक भूखंड की प्रिक्रिया एक दिसंबर रजिस्ट्रेशन होगा. जिसके बाद 8 दिसंबर तक आवेदन कराया जाएगा.वही इसकी एरिया की बात करें तो 2300 वर्ग मीटर से लेकर 12000 वर्ग मीटर तक होगी.

शॉपिंग के साथ प्राधिकरण की आय में होगा इजाफाप्राधिकरण के अधिकारियों की माने तो सेक्टर-10 में चार, सेक्टर-12 में छह, टेकजोन-3 व इकोटेक-12 में एक-एक, अल्फा-2 पांच और सेक्टर डेल्टा-2 में पांच भूखंड हैं.दरअसल ग्रेनो और वेस्ट के कई पुराने सेक्टर में भी शॉपिंग कंपलेक्स नहीं होने से लोगों को शॉपिंग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.इससे लोगों को राहत मिलेगी और प्राधिकरण की आय में इजाफा होगा.

22 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगादरअसल आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा परिचौक के आस पास और वेस्ट में स्थित गांव, और सेक्टर के लोग फिलहाल कुछ ही जगह जैसे जगत फार्म मार्केट या कुछ मॉल्स जिसमें शॉपिंग के लिए जाना उड़ता है. जोकि ये कई सेक्टर और गांव के लिए दूर पड़ता हैऔर जब इन छः सेक्टर में 22 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होकरयहां खुलेंगे. उससे यहां के निवासियों को शॉपिंग करने के लिए दूर नही जाना पड़ेगा. इससे उनके समय की भी बचत होगी और आसानी भी रहेगी.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 16:32 IST

[ad_2]

Source link