[ad_1]

विजय कुमार, ग्रेटर नोएडा. शहर स्थित एक सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने सोसाइटी में घूमते समय लूंगी व नाइटी नहीं पहनने की अपील की थी. जिसके बाद आरडब्लूए का यह लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. लोगों ने इसे तालिबानी फरमान कहते हुए सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया. विरोध के बाद आरडब्लूए ने अब एक नोटिस जारी कर कहा कि यह फरमान नहीं अनुरोध था जिसके लिए किसी भी सोसाइटी वासी को बाध्य नहीं किया जा सकता.ग्रेटर नोएडा के हिमसागर अपार्टमेंट सोसायटी के सचिव (सेक्रेटरी) ने मंगलवार को एक लेटर जारी किया था, जिसमें उन्होंने सोसाइटी के सभी लोगों से कहा था कि सोसाइटी में किसी भी समय घूमने निकले आप अपने आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान रखें. आप अपने व्यवहार से किसी को आपत्ति का मौका ना दें आपके बालक/बालिकाएं भी आपसे सीखते हैं. अतः सभी से अनुरोध है कि लूंगी व नाइटी घर का पहनावा है. उसे पहनकर सोसाइटी में न घूमे. इसके लिए सभी सोसाइटी वालों से सहयोग की अपील की लेकिन यह लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और इसे आरडब्ल्यूए का फरमान कहते हुए कार्रवाई की मांग की गई.जारी किया एक और चिट्ठी मानी गलतीहिमसागर अपार्टमेंट में ड्रेस कोड को लेकर जारी किए गए लेटर के बाद जब विवाद बढ़ता देख अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सीके कालरा ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अनुरोध किया था क्योंकि सोसाइटी में योगा करते समय कुछ लोग लूंगी पहन कर आते थे. इसकी सोसायटी वासियों ने शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने अनुरोध किया था कि सभ्यता के दायरे में सभ्य कपड़े पहन कर ही सोसाइटी में घूमे. उन्होंने कहा कि लुंगी पहनकर योगा करते समय कुछ लोगों को आपत्ति थी कुछ महिलाओं ने भी इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद हमने अनुरोध किया कि सभ्य कपड़े पहन कर ही सोसाइटी में घूमे में योगा करें.उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और ना ही हमने कोई सर्कुलर या फरमान जारी किया था. यह सिर्फ एक अनुरोध था सभी सोसाइटी वासियों के लिए. नाइटी को लेकर जो लेटर जारी हुआ था वह हमारी गलती थी. उसके सुधार के लिए हम एक नया नोटिस सोसाइटी के बोर्ड पर चस्पा कर रहे हैं. जिसमें सोसायटी में रहने वाले सभी लोगों को पूर्ण आजादी है कि वह अपनी पसंद के कपड़े पहन सकते हैं..FIRST PUBLISHED : June 14, 2023, 17:55 IST

[ad_2]

Source link