[ad_1]

विशाल झा/ गाजियाबाद : नवरात्रि के दौरान माता के मंदिरों के अलावा गरबा और डांडिया के लिए भी लोग जुटते है. त्योहारों के सीजन में दुर्गा पंडाल में डांडिया नाइट के जरिए रौनक दोगुना हो जाता है. गाजियाबाद की विभिन्न सोसाइटियों में डांडिया नाइट का आयोजन किया जाता है. डांडिया नाइट के लिए कई महीने पहले से ही महिलाएं ट्रेनिंग में लग जाती है. कई सोसाइटी में इस दिन डांडिया कंपटीशन का भी आयोजन किया जाता है.महिलाओं में डांडिया और गरबा नाइट्स को लेकर काफी उत्सुकता नजर आती है. इस स्पेशल डांडिया नाइट के लिए खूब सजती-संवरती हैं. बेहतर लुक के लिए तरह-तरह के लेटेस्ट, स्टाइलिश ड्रेस जैसे चनिया चोली, अनारकली सूट आदि खरीदती हैं. शाम को माता की आरती के साथ ही दुर्गा पंडालो में कार्यक्रमों का दौर शुरु हो जाता है. जब डांडिया और गरबा की धुन बजती है तो सभी उत्साह के साथ इस अवसर का लुफ्त उठाते है.मार्केट में लाइट वाली डांडिया की डिमांडडांडिया नाइट के लिए अब कई तरीके की डांडिया मार्केट में ग्राहकों को पसंद आने लगी है. विशेष तौर पर लाइट वाली डांडिया लोगों को पसंद आ रही है. रात में यह डांडिया करने वक्त चमकता है. सोसाइटी में फंक्शन होते हैं ऐसे में एक साथ ही 100 जोड़ 50 जोड़े की संख्या में इनकी खरीदारी होती है.लाइट वाली डांडिया की कीमतगाजियाबाद की घंटाघर मार्केट में स्थित पूजा हैंडीक्राफ्ट में इन दिनों लाइट वाली डांडिया की खरीदारी करने वाले ग्राहकों की भीड़ उमड़ी है. दुकानदार अनुज गोयल ने बताया कि डांडिया परफॉर्म करने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि वह डांडिय नाइट में बाकियों से अलग दिखें. इसलिए सभी की नजर यूनिक डांडिया पर रहती है. इन लाइट वाली डांडिया की कीमत80 रूपये से शुरू होकर 300 तक है. इनकी कीमत बैटरी पर निर्भर करती है, क्योंकि कुछ डांडिया में बैटरी 3 घंटे भी सपोर्ट करती है. डांडिया के साथ ही माता रानी की डेकोरेटिव पोशाक भी महिलाएं तेजी से खरीद रही है..FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 21:28 IST

[ad_2]

Source link