[ad_1]

Govt Jobs : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती निकाली है. इसके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 नवंबर तय की गई थी. लेकिन अब आयोग ने उम्मीदवारों की मांग को देखते हुए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 24 नवंबर 2023 कर दिया है. समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के लिए फॉर्म यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर करना है.

उत्तर प्रदेश सचिवालय में निकली समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और इडब्लूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये, एससी/एसटी के लिए 65 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है.

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के लिए योग्यता

उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना जरूरी है.

कितनी मिलेगी सैलरी

उत्तर प्रदेश के सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर भर्ती होने के बाद पे स्केल 47,600 – 1,51,000 का वेतन मिलेगा. जबकि एआरओ पद पर भर्ती होने के बाद पे स्केल 44,900 – Rs 1,42,400 रुपये होगा.

ये भी पढ़ें:बिना गणित के IIM में एडमिशन कैसे मिलेगा? नॉन इंजीनियर CAT की तैयारी कैसे करें?परीक्षा में मिलेगी पहली रैंक, मेरिट लिस्ट में चमकेगा नाम, नोट करें 10 टिप्स
.Tags: Government jobs, Jobs news, UPPSCFIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 18:53 IST

[ad_2]

Source link