[ad_1]

रजत भट्ट/ गोखपुर. गोरखपुर विश्वविद्यालय नई तरक्की की ओर बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ समय से गोरखपुर यूनिवर्सिटी दीनदयाल उपाध्याय में बढे बवाल की वजह से वह चर्चाओं में छाया हुआ है. लेकिन वहीं  गोरखपुर का दूसरा विश्वविद्यालय MMMUT मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी एक अलग मिसाल पेश कर रहा है. MMMUT के नए सत्र के छात्रों को एक नई कामयाबी मिली है. यह कामयाबी कई छात्राओं के अंदर प्रेरणा भरने का काम करेगी. नए सत्र के कुल 52 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. जो विश्वविद्यालय और साथ ही छात्रों के लिए एक गर्व की बात है. वही पिछले दिनों MMMUT के ही एक छात्रा को गूगल से भी 52 लाख का प्लेसमेंट मिला था.

MMMUT मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी के 2023 24 के आगाज से पहले ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. नए सत्र के 52 छात्र छात्राओं को कई कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट मिला है. इन स्टूडेंट्स को 6 से 8 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है. वहीं प्लेसमेंट सेल के सचिव दिव्यांशु चंद्रा और संयुक्त सचिव अनिकेत चौरसिया बताते हैं कि, नए सत्र में अगस्त महीने में कई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आने वाली है. इसमें हिंमिंग वेब, लर्निंग रूट और एप वेंचर शामिल है. वहीं MMMUT का नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू कर किया जाएगा.

तीन कंपनियों से मिला है प्लेसमेंटगोरखपुर एमएमयूटी यूनिवर्सिटी के 52 छात्र छात्राओं को तीन कंपनियों से प्लेसमेंट मिला है. प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रोफेसर वीके द्विवेदी बताते हैं कि, हयाती टेक्नोलॉजी में 8 लाख तक के पैकेज पर 3 विद्यार्थी सेलेक्ट किए गए हैं. वहीं इंटेलीपैट मैं 7.25 लाख के वार्षिक पैकेज पर भी 3 छात्रों को प्लेसमेंट दिया गया है. वहीं टेकनुक कंपनी में 6 लाख के पैकेज पर 46 छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट दिया गया है. प्रोफेसर ने कहा शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही स्टूडेंट्स और कॉलेज के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.
.Tags: Local18, UniversityFIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 16:35 IST

[ad_2]

Source link