[ad_1]

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता की विभाजनकारी राजनीति ने आमजन को विकास से वंचित किया था. समाज को जाति, मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा के खांचों में बांटकर विकास संभव नहीं है. विकास समग्रता में होना चाहिए क्योंकि विकास का कोई विकल्प नहीं होता. ये बातें मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में कहीं.
गोरखपुर के विकास पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आप सब कह सकते हैं, “मुस्कुराइए कि आप गोरखपुर में हैं.” सीएम योगी रविवार शाम गोरखपुरवासियों को 955 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 933 करोड़ और लोक निर्माण विभाग व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 22 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समग्र विकास की परिकल्पना के साकार उदाहरण स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित बाबा विश्वनाथ धाम परियोजना है. सीएम ने कहा कि आप सबने काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का लोकार्पण देखा होगा. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिव की पूजा तो की ही, धाम को बनाने में अपना श्रम समर्पित करने वाले श्रमिकों की भी उपासना की, उनका सम्मान किया. इसके पहले भी प्रधानमंत्री ने प्रयागराज के महाकुम्भ में मां गंगा की धारा में डुबकी लगाने के साथ स्वच्छताकर्मियों का पाद प्रक्षालन (पांव पखारना) किया. पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा प्रेरणादायी कार्य किया.
सीएम योगी ने कहा कि हमें भी समाज के हर तबके के साथ ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ना होगा. 7 दिसंबर को पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित खाद कारखाना व एम्स का जिक्र करते हुए कहा कि अब इस खाद कारखाना से किसानों को भरपूर, सस्ते में और घर में ही खाद उपलब्ध होगी. साथ ही इससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी होगा. एम्स जैसा बेहतरीन चिकित्सा का केंद्र मिल जाने से इंसेफेलाइटिस सदा के लिए समाप्त हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही रामगढ]ताल क्षेत्र में विश्वस्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और नगर निगम के नए सदन भवन का लोकार्पण किए जाने के बारे में बताया. साथ ही लोगों से अपील की कि नागरिक विकास कार्यक्रमों में भरपूर योगदान दें.
इन परियोजनाओं का शिलान्यास : ग्रीनवुड अपार्टमेंट-358.36 करोड़ रुपये- गोरक्ष एन्क्लेव- 50.30 करोड़ रुपये- राप्ती ग्रीन्स- 40.61 करोड़ रुपये- नगर क्षेत्र के 12 स्कूल -62 लाख रुपये- 32 गांवों में सड़क, नाली- 103.58 करोड़ रुपयेइन परियोजनाओं का किया लोकार्पण : लेक व्यू आवास योजना – 85.52 करोड़ रुपये- लोहिया एन्क्लेव प्रथम चरण – 140.66 करोड़ रुपये- लोहिया एन्क्लेव द्वितीय चरण – 72.10 करोड़ रुपये – अवस्थापना निधि के काम – 18 करोड़ रुपये- 22 अन्य कार्य – 22 करोड़ रुपये
दृष्टिबाधित बच्चों में स्पेशल टैबलेट का किया वितरण : महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग बच्चों को स्पेशल टैबलेट व अन्य उपकरण भी वितरित किए. गोरखपुर मंडल के 414 दृष्टिबाधित बच्चों को अनुकूलित टैबलेट प्रदान किया गया. साथ ही 100 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 212 बच्चों को स्पेशल व्हील चेयर, 264 मानसिक मंदित बच्चों को एमआर किट, 316 बच्चों को श्रवण यंत्र, 55 को ब्रेल किट तथा 116 को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप का भी वितरण किया गया. इन सभी योजनाओं के पांच से दस लाभार्थियों को सीएम योगी ने मंच पर अपने हाथों से टैबलेट, लैपटाप, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, एमआर किट प्रदान किए.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने दी 955 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, कहा- मुस्कुराइए कि आप गोरखपुर में हैं

UP Election: BJP की ‘जनविश्वास यात्रा’ आज से, अंबेडकरनगर में नड्डा, मथुरा में योगी करेंगे आगाज

Gorakhpur : यूपी मिशन 2022 से पहले सक्रिय हुआ RSS, हजारों लोगों ने साथ गाया वंदेमातरम्

UP Election 2022: क्या इस बार ‘पूर्वांचल’ से होगी चुनाव की शुरुआत, जानिए भाजपा और सपा की चाहत?

UP: लखनऊ में निषाद पार्टी और BJP की आज होगी संयुक्त रैली, अमित शाह और CM योगी होंगे शामिल

हिंदू धार्मिक किताबों की बिक्री का टूटा रिकॉर्ड, 98 सालों पहली बार हुआ ऐसा

Gorakhpur में कोरिया से 7 लाख की सुपारी देकर कराया कत्ल, चाची के चरित्र पर करता था शक

UP Chunav से पहले CM योगी की बड़ी सौगात, ग्राम प्रधान का बढ़ाया मानदेय और वित्तीय अधिकार

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें… डेढ माह तक ये ट्रेनें रहेंगी शॉर्ट टर्मिनेट और रि-शेड्यूल, देखें ल‍िस्‍ट

मंत्री ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव पर तंज- ‘माफियावादी’ होना चाहिए समाजवादी पार्टी का नाम!

UP: सपा में शामिल हुए हरिशंकर तिवारी के बेटे, विनय शंकर बोले- इस सरकार ने लोकतंत्र नहीं राजतंत्र अपनाया

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: CM Yogi Adityanath, Gorakhapur, UP latest news

[ad_2]

Source link