[ad_1]

हाइलाइट्सगुड्डन चौधरी पेशे से महिला आरक्षी हैं और खुर्जा में तैनात हैं व्यस्त शेड्यूल के बावजूद वे वक्त निकालकर गरीब बच्चों को शिक्षित कर रही हैं एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने भी गुड्डन की मदद का आश्वासन दिया है बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर अधिकतर सवालिया निशान उठते रहते हैं, लेकिन बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात में तैनात महिला कांस्टेबल गुड्डन चौधरी ने समाज में यूपी पुलिस की एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे देखकर हर कोई पुलिस वाली मैडम की तारीफ करते नहीं थक रहा है.

बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात में तैनात पुलिस वाली मैडम के नाम से मशहूर हो चली महिला आरक्षी गुड्डन चौधरी. ऐसे बच्चों के लिए एक वरदान की तरह साबित हो रही हैं, जिनके परिजन पैसों के अभाव में अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए नहीं भेज पाते. बुलंदशहर खुर्जा थाने में करीब तीन दर्जन से भी ज्यादा बच्चों को यह पुलिस वाली मैडम गुड्डन चौधरी हर रोज ड्यूटी करने के बाद अपना कीमती समय निकालकर सड़क पर ही पाठशाला लगाकर पढ़ाया करती है.

अपने खर्चे से कर रही हैं बच्चों की मददबुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात में तैनात गुड्डन चौधरी पेशे से एक उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला आरक्षी के पद पर हैं, लेकिन गुड्डन चौधरी ने खुर्जा में अपनी एक अनोखी पाठशाला बना रखी है. वह हर रोज ऐसे बच्चों को पढ़ाती हैं, जो बच्चे किसी तरह स्कूल नहीं जा पाते. खास तौर पर सड़क के किनारे रह रहे बेसहारा लोग, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे इसमें शामिल हैं. उनके लिए गुड्डन चौधरी एक पाठशाला लगाकर बच्चों को विद्या दान कर रही हैं. इतना ही नहीं गुड्डन चौधरी खुद अपने पैसों से उनके लिए कॉपी, किताब पेन और पेन्सिल का इंतजाम भी करती हैं.

एसएसपी श्लोक कुमार ने भी दिया मदद का आश्वासनगुड्डन चौधरी की इस पहल को देखते हुए अब बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार भी पुलिस की तरफ से मदद का आश्वासन दे रहे हैं. साथ ही महिला आरक्षी की शानदार पहल के लिए अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देने की पहल भी कर रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bulandshahr news, Bulandshahr police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 12:27 IST

[ad_2]

Source link