[ad_1]

रिपोर्ट : धीरेंद्र शुक्ला

चित्रकूट में युवाओं की किस्मत 27 फरवरी को बदलने वाली है. 27 फरवरी को लगभग 1000 युवाओं को नौकरी देने के लिए चित्रकूट के आईटीआई (ITI) प्रशिक्षण केंद्र में एक गुजरात की कंपनी आ रही है. यह कंपनी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल युवाओं के लिए रोजगार देगी. रोजगार से युवाओं की किस्मत खुलेगी. यह कार्यक्रम सेवायोजन कार्यालय लखनऊ द्वारा चित्रकूट में कराया जा रहा है.

युवाओं के किस्मत को बदलने के लिए सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी कंपनी. युवाओं को रोजगार इन ट्रेडों मे मिलेगा वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन,टर्नर मशीनिस्ट पेंटर डीजल, मैकेनिक मोटर मैकेनिक ट्रैक्टर, मैकेनिक के लिए 2017 से 2022 तक जो छात्र पास हो चुके हैं. उन्हीं छात्रों का सिलेक्शन होना है.

कैसे मिलेगी नौकरी?

इस रोजगार मेले में युवाओं का एक लिखित टेस्ट होगा. उसके बाद एक इंटरव्यू भी होगा. तब जाकर युवाओं का सेलेक्सन होगा. साथ ही उम्र भी निर्धारित की गई है. 18 से 24 वर्ष तक के युवा इस मेले में शामिल हो सकते हैं. यह रोजगार मेला सिर्फ पुरुषों के लिए निर्धारीत किया गया है.यह जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य बीके तिवारी ने दिया है.

मेले मे जाने से पहले ये प्रमाण पत्र होना चाहिए

आप रोजगार मेला में जाना चाह रहे हैं तो आपको सभी प्रमाण पत्र साथ ले जाना आवश्यक है. आधार कार्ड,पहचान पत्र, हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई अंग का प्रमाण पत्र, साथ में 3 साइज फोटो के साथ ले जाना अनिवार्य है.

यह रोजगार मेला ऑफलाइन हो रहा है. यह किसी प्रकार ऑनलाइन सुविधा नहीं उपलब्ध है. यदि किसी को किसी प्रकार की जानकारी एकत्रित करना है तो आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में आकर ले सकते हैं. या मेला चित्रकूट के युवाओं के लिए खास रोजगार मेला होगा युवाओं को बढ़ चढ़के हिस्सा लेना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 21:38 IST

[ad_2]

Source link