[ad_1]

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: वेडिंग सीजन का दौर खत्म हो गया है. वेडिंग सीजन का दौर समाप्त होने के बाद भी सोने के कीमतों में तेजी देखने को मिली है. मंगलवार (19 दिसम्बर) को यूपी के वाराणसी में सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत भी 300 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है.जिसके बाद उसका भाव 78000 रुपये प्रति किलो हो गया. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 19 दिसम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये उछलकर 57550 रुपये हो गई.इसके पहले 18 दिसम्बर को इसका भाव 57450 रुपये था.वहीं 17 और 16 दिसम्बर को इसकी कीमत 57900 रुपये थी.इसके पहले 15 दिसम्बर को इसका भाव 57800 रुपये था.वहीं 14 दिसम्बर को इसकी कीमत 56800 रुपये थी.इसके पहले 13 दिसम्बर को इसका भाव 56900 रुपये था.वहीं 12 दिसम्बर को इसकी कीमत 57050 रुपये थी.

110 रुपये बढ़ा 24 कैरेट सोने का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 110 रुपये उछलकर 62770 रुपये हो गया. वहीं 18 दिसम्बर को इसका भाव 62660 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया की दिसम्बर महीने में लगातार सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का ट्रेंड देखा जा रहा है. उम्मीद है आगे भी इसकी कीमतों में उतार चढ़ाव लगा रहेगा.

चांदी 300 रुपये महंगासोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 300 रुपये उछलकर 78000 रुपये हो गई.वहीं 18 दिसम्बर को इसका भाव 77700 रुपये था.इसके पहले 17 और 16 दिसम्बर को इसकी कीमत 78500 रुपये थी.वहीं 15 दिसम्बर को इसका भाव 77500 रुपये था.इसके पहले 14 दिसम्बर को इसकी कीमत 75000 रुपये थी.वहीं 13 दिसम्बर को इसका भाव 75700 रुपये था.इसके पहले 12 दिसम्बर को इसकी कीमत 75800 रुपये थी.
.Tags: Gold Prices Today, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 10:29 IST

[ad_2]

Source link