[ad_1]

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. वाराणसी में शादी विवाह का सीजन अब समाप्त हो गया है. वेडिंग सीजन खत्म होने के साथ ही सोने चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है.17 दिसम्बर को सोने चांदी के कीमतों में थोड़ी और कमी आई है. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 200 रुपये की कमी आई तो वहीं दूसरे तरफ चांदी की कीमत भी200 रुपये प्रति किलो टूटा है. बताते चले कि सोने चांदी का भाव हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 17 दिसम्बर को सोने की कीमत में मामूली गिरावट हुई है. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 200 रुपये की कमी के बाद अब उसकी कीमत 50800 रुपये हो गई है.बता दें कि इसके पहले 16 दिसम्बर को भी सोने की कीमत में 400 रुपये की कमी आई थी जिसके बाद उसकी कीमत 51000 रुपये हो गई थी. वहीं बात 15 दिसम्बर की करें तो इसकी कीमत 51400 रुपये थी. इसके पहले 14 दिसम्बर को इसकी कीमत 50900 रुपये थी. 13 दिसम्बर को भी सोने का यही भाव था.वहीं 12 दिसम्बर को सोने की कीमत 51000 रुपय रही.11 दिसम्बर को भी सोने का यही भाव था.

ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 17दिसम्बर को इसकी कीमत 55400 रुपये हो गई है. इसके पहले इसका भाव 56 हजार रुपये तक पहुंच गया था.सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि वेडिंग सीजन के कारण लगातार सोने चांदी के कीमतों में तेजी देखने को मिल रही थी. लेकिन बीतें 2 दिनों से सोने चांदी के भाव में गिरावट का दौर जारी है.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

हॉन्ग कॉन्ग तकनीक के ‘क्लियर बोट’ से साफ होगी गंगा नदी, ट्रायल रहा सफल

Varanasi:वाराणसी का सबसे खतरनाक पुल,जान हथेली पर रख कर गुजरते हैं लोग, जानिए क्यों?

Varanasi Food: वाराणसी जा रहे हैं घूमने तो जरूर चखे ये 5 स्वाद, बहुत मशहूर हैं इनके जायके 

शादी में सज-धज कर तैयार थी दुल्हन, लेकिन नहीं आया SDM दूल्हा, एक फोन ने उड़ाये होश

Municipal Elections: चुनावी ठंड में समाजवादी पार्टी ने लिया इसका सहारा, अब ये है आस?

अब तमिलनाडु की छतरियां बढ़ाएंगी गंगा घाटों की खूबसूरती, पुरोहितों को मिलेगी फ्री

UP: पढ़ाने के बहाने नाबालिग छात्राओं को ‘बैड टच’ करता था टीचर, परिजनों ने स्कूल में सिखाया सबक

हत्या, लूट, गोलीकांड: वाराणसी में बेखौफ हुए बदमाश तो कमिश्नरेट सिस्टम पर उठने लगे पुलिसिंग को लेकर सवाल

Varanasi: BHU के वैज्ञानिक का बड़ा दावा- 25,000 साल पहले भारत में रहती थी दुनिया की आधी आबादी

काशी में 424 करोड़ से बन रहा है वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेल के हिसाब अपने आप बदल जाएंगे फ्लोर और मैट

उत्तर प्रदेश

चांदी में 200 रुपये सस्तासोने से इतर सर्राफा बाजार में बात यदि चांदी की करें तो इसकी कीमत में 200 रुपये की कमी हुई है.जिसके बाद चांदी कि 72500 रुपये हो गई है. इसके पहले 16 दिसम्बर को भी चांदी के कीमतों में बड़ी गिरावट हुई थी.जिसके बाद चांदी 72700 रुपये पर आ गई.इसके पहले 15 दिसम्बर को चांदी की कीमत 74000 रुपये प्रति किलो थी.वहीं बात 14 दिसम्बर की करें तो चांदी का भाव 73000 रुपये रहा.इसके पहले 13 दिसम्बर को चांदी की कीमत 72800 रुपये रही.वहीं बात यदि 12 दिसम्बर की करें तो चांदी का भाव 72500, 11 दिसम्बर को 73000 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 10 दिसम्बर को इसकी कीमत 72500 रुपये, 9 दिसम्बर को 71300 रुपये थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Uttar pradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 18:17 IST

[ad_2]

Source link