[ad_1]

रिपोर्ट-अभिषेक जायसवालवाराणसी: यूपी के वाराणसी में दीपावली, छठ (Chhath) के बाद सोने की कीमत में लगातार उछाल आ रहा है. 14 नवम्बर (सोमवार) को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 200 रुपये का उछाल आया है जिसके बाद सोना 49 हजार 200 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं बात यदि चांदी की करें तो चांदी की कीमत पिछले तीन दिनों से स्थिर है. बताते चलें कि सोने और चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 14 नवम्बर को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 49200 रुपये रही. इसके पहले रविवार (13 नवम्बर) को 200 रुपये उछाल के बाद इसकी कीमत 49000 रुपये थी. वहीं 12 नवम्बर को सोना 48800 रुपये,11 नवम्बर को इसका भाव 48350 रुपये था. इसके पहले 10 नवम्बर को भी सोने का यही भाव था. वहीं बात 9 नवम्बर की करें तो इसकी कीमत 47800 रुपये थी.5 दिनों में 14 रुपये महंगा हुआ सोना22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 14 नवम्बर को 10 ग्राम सोने की 54150 रुपये रही.सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि वेडिंग सीजन से पहले सोने चांदी की कीमतों में लगातार जबरदस्त उछाल आया है.पिछले पांच दिनों में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 14 सौ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.चांदी की कीमत हुई स्थिरसोने से इतर बात यदि चांदी की करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में तीन दिनों से चांदी की कीमत स्थिर है.सोमवार (14 नवम्बर) को चांदी 67500 रुपये प्रति किलो रही.इसके पहले 13 नवम्बर (रविवार) और 12 नवम्बर (शनिवार) को भी चांदी का यही भाव था.वहीं शुक्रवार (11नवम्बर) को इसकी कीमत 67000 रुपये थी. सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि वेडिंग सीजन से पहले राहत की बात है कि चांदी की कीमतें उछाल के बाद अब स्थित हो गई हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 11:17 IST

[ad_2]

Source link