[ad_1]

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

वाराणसी: विवाह के शुभ मुहूर्त के बीच वैलेंटाइन-डे (Velentine day 2023) को लेकर बाजार में रौनक है. इस रौनक के बीच यूपी के वाराणसी में अब सोने- चांदी के भाव मे बड़ी गिरावट हुई है. शनिवार 11 फरवरी को सोना 500 रुपये टूटा, तो वहीं दूसरी तरफ आसमान छू रही चांदी की कीमत भी धड़ाम से जमीन पर आ गई. चांदी 1000 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ. बताते चलें कि हर दिन सोने चांदी का भाव उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 11 फरवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 5,00 रुपये की कमी आई, जिसके बाद उसकी कीमत 53,500 रुपये हो गई. इसके पहले 10 फरवरी को इसकी कीमत 54,000 रुपये थी. वहीं 9 फरवरी को इसका भाव 53,850 रुपये था. 8 फरवरी को भी सोने की यही कीमत थी. बात 7 फरवरी की करें तो इसका भाव 53,750 रुपये था. इसके पहले 6 फरवरी को इसकी कीमत 53,500 रुपये थी. 5 फरवरी को भी सोने का यही भाव था.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

Gold Rate in Varanasi: सोना हुआ महंगा, चांदी फिसली, जानें आज वाराणसी में क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

G-20 Summit: जी20 का महत्व समझाने के लिए वाराणसी में पाठशाला का आयोजन

Suicide in BHU! हॉस्टल में MP के स्टूडेंट ने की खुदकुशी, यूनिविर्सटी पर पुलिस से मामला छिपाने का आरोप!

Valentine Special Story: वाराणसी का वो दर जहां पूरी होती है प्रेमी जोड़ों की हर मुरादें, दुआ मांगने आते हैं कपल

BHU के विश्व पंचांग पर ‘राहु की छाया’, कॉस्ट कटिंग की मार ऐसी कि नहीं छप सका पंचांग

Varanasi: मुस्लिम शख्स की अनोखी हनुमान भक्ति, कपड़े पर गंगा की माटी से लिखा चालीसा

सुदामा पांडेय ‘धूमिल’ की कविताओं की तपिश कभी कम नहीं होगी

PM नरेंद्र मोदी की पसंदीदा दुकान पर अखिलेश यादव ने ली चाय की चुस्की, चाय वाला बोला-मोदी है तो मुमकिन है

रामचरित मानस विवाद पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- ‘ये लड़ाई 5 हजार साल पुरानी है…’

Mahashivratri 2023: काशी में भगवान शिव का रहस्यमयी लोक, जानिए 3 हजार साल पुराना रहस्य

Ganga Cafe: फाइव स्टार कैफे, कुल्हड़ चाय, गंगा का नजारा… तस्वीरों में देखें काशी के गंगा व्यू कैफे का व्यू

उत्तर प्रदेश

ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 11 फरवरी को इसकी कीमत 58,910 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि वैलेंटाइन-डे से ठीक पहले सोने चांदी के कीमत में अब बड़ी कमी आई है. ऐसे में ये समय खरीदारी के लिए बेहद ठीक है.

दो दिन में 1,500 रुपये सस्ता हुई चांदीसर्राफा बाजार में सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 2 दिनों में उसकी कीमत में 1500 रुपये की गिरावट आई है. शुक्रवार को 500 रुपये के बाद शनिवार को चांदी फिर 1000 रुपये सस्ती हुई, जिसके बाद चांदी की कीमत 72,500 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 10 फरवरी को इसकी कीमत 73,500 रुपये थी. वहीं 9 फरवरी को चांदी का भाव 74,000 रुपये प्रति किलो था. 8 और 7 फरवरी को भी चांदी की यही कीमत थी. वहीं बात 6 फरवरी की करें तो इसकी कीमत 74, 200 रुपये प्रति किलो थी. 5 फरवरी को भी इसका यही भाव था. इसके पहले 4 फरवरी को इसकी कीमत 76,400 रुपये थी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gold price in UP, Silver Price Today, UP news, Valentine Day, Valentine Day Special, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 11:12 IST

[ad_2]

Source link