[ad_1]

चित्रकार सुमित कुमार वर्मा बाराबंकी के मसोली ब्लॉक के इंधौलिया गांव के निवासी हैं. उनके मुताबिक योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने और शपथ ग्रहण के जश्न को यादगार बनाने के लिए उन्होंने यह अनोखा स्केच बनाया है. सुमित ने बताया कि यह स्केच बनाने में उन्होंने पूरे 4 दिन और रात अथक मेहनत की. इस चित्र को बनाने में प्रयुक्त सामाग्री मुख्यतया ईंट, कोयला, मोबिल ऑयल और चूना है. वहीं यह स्केच सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस कलाकारी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग दूर-दूर के क्षेत्र से यहां आ रहे हैं. सुमित ने बताया कि यह सब मेरे माता पिता, गुरुजनों और मित्रजनों के आशीर्वाद और सहयोग से ही संभव हो पाया है. सुमित ने अभी हाल ही में 2 अक्टूबर 2021 को लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर लगभग 7500 वर्ग फीट में शास्त्री जी की पोट्रेट चित्र बनाया गया था जो कि इंडिया वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड 2022 में दर्ज भी हुआ था.

[ad_2]

Source link