[ad_1]

विशाल झा /गाज़ियाबाद: गर्मियों में बढ़ते हुए तापमान से शारीरिक और मानसिक रूप से कई बदलाव देखने को मिलते है. जहां एक और आप शारीरिक रूप से डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं, तो वही मानसिक रूप से चिड़चिड़ापन भी गर्मियों के कारण होने लगता है. ऐसे में जरूरत होता है कि ऐसे जगह जाएं, जहां आपको ठंडक मिल सकें. अगर आप अपने घर को गर्मियों में ताजगी और ठंडक का टच देना चाहते हैं, तो आर्टिफिशियल और नेचुरल प्लांट के कॉन्बिनेशन के साथ अपने कमरे की डेकोरेशन कर सकते हैं.

वीसीके ग्रीन कंपनी के ऑनर विभोर गर्ग ने बताया कि आजकल आर्टिफिशियल और नेचुरल का मिक्सर बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है. कार्नर प्लांट्स, टेबल टॉप प्लांट आज कल ट्रेंड में है. आर्टिफिशियल प्लांट्स मेंटेनेंस के लिए भी काफी ठीक मानी जाती है, क्योंकि इसमें आपको रोजाना ध्यान नहीं देना पड़ता. 100 रुपए से लेकर 2 हजार तक के बजट में आप अपने रूम को सजा सकते हैं.

इन टिप्स के जरिए कमरें को बनाए कूल और अट्रैक्टिव

• अपने लिविंग रूम या बेडरूम में खूबसूरत डेकोरेटिव लाइट्स लगाए. इन लाइट्स का कलर काफी बोल्ड या फिर डार्क नहीं होना चाहिए. यह लाइट्स न केवल रात को बल्कि दिन में भी आपके घर की रौनक बढ़ाएगी और आपको ठंडक का एहसास देगी. ज्यादातर वाइट या गोल्डन पैटर्न लाइट्स आजकल चलन में है.

• कमरे में गर्मियों के भीषण दिनों में हल्के रंगों का इस्तेमाल करें जैसे कि सफेद, हल्का नीला और हरे रंग का चुनाव आप कमरे के पर्दे या फिर बेडशीट के रूप में कर सकते है.

• कमरे में इनडोर प्लांट्स को लगाया जा सकता है. जिसमें स्नेक प्लांट, एलोवीरा, फर्न आदि कई प्रकार के पौधे है, जो आपके कमरे का ऑक्सीजन लेवल बढ़ाते हैं. इसके साथ ही कमरे का टेंपरेचर भी ठंडा रखने में मदद करते है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 13:42 IST

[ad_2]

Source link