[ad_1]

रिपोर्ट : विशाल झा

गाज़ियाबाद. गर्मियों का दौर शुरु हो गया है. ऐसे में पानी की खपत भी काफी बढ़ जाता है. लगातार कम होता भूजल वैसे ही दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले निवासियों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है. पानी की बर्बादी को रोकने के लिए गाज़ियाबाद के वैशाली स्थित रामप्रस्था ग्रीन्स सोसाइटी में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है.

सोसाइटी निवासियों से आरडब्लूए द्वारा जल का सदुपयोग करने की अपील की जा रही है. सोसाइटी में पानी की बर्बादी की रोकथाम के लिए पाइप लगाकर घर के आंगन या वाहन को धोना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है.

सोसाइटी में बने बर्ड्स फीडिंग पॉइंट्सभीषण गर्मी को देखते हुए सोसाइटी निवासियों ने पक्षियों के लिए जगह-जगह दाना पानी के इंतजाम किए है. जिसमें शाम और सुबह के समय चिड़िया आती है. कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली आदया ने बताया कि जब गर्मी में हम इंसानों को प्यास लग सकती है तो इन पक्षियों को भी तो लगती होगी.

कंक्रीट के जंगल में खो गई हरियालीसोसाइटी निवासियों द्वारा हर घर नर्सरी अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें पौधरोपण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ प्रत्येक घर में सीजनल पौधे भी लगाए जा रहा है. सोसाइटी निवासी जया श्रीवास्तव ने बताया की गाज़ियाबाद में सिर्फ कंक्रीट का जंगल देखने को मिलता है. सिर्फ बिल्डिंग ही बिल्डिंग इसलिए जरुरी है की अच्छे-अच्छे गार्डन को भी विकसित किया जाए जिससे गर्मी का प्रकोप थोड़ा कम हो सके.

आरओ वाटर का वेस्ट वाटर भी किया जाएगा इस्तेमालआरओ वाटर का वेस्ट वाटर  को भी रामप्रस्था ग्रीन्स सोसायटी के निवासी इस्तेमाल कर रहे है. इस पानी को घर की सफाई, पोछा, कार की धुलाई और पेड़ो की सिंचाई के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा घरों में टमाटर, नींबू, मौसमी, पपीता, पुदीना, शिमला मिर्च, करी पत्ता, बेल इमली, शरीफा आदि लगाए गए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 14:21 IST

[ad_2]

Source link