[ad_1]

Curd Benefits For Skin: हर कोई साफ और बेदाग त्वचा पाना चाहता है. इसलिए न जाने आप क्या कुछ नहीं करते. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर ट्रीटमेंट तक का सहारा लेते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए क्लियर स्किन फेस मास्क लेकर आए हैं. क्लियर स्किन फेस मास्क को संतरे के छिलके का पाउडर और दही की मदद से तैयार किया जाता है. संतरे में सिट्रिक एसिड की अच्छी मात्रा होती है. इससे स्किन पोर्स को क्लीन करने, टेक्सचर को सुधारने और अत्यधिक तेल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. वहीं दही स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है. इसलिए दही लगाने से आपकी त्वचा सॉफ्ट और नरिश बनी रहती है, तो चलिए जानते हैं क्लियर स्किन फेस मास्क कैसे बनाएं…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दही वाला फेस मास्क बनाने के लिए चाहिए- 
आप संतरे के छिलके का पाउडर 2 चम्मच, दही 3-4 चम्मच 
कैसे बनाएं दही वाला फेस मास्क ?  क्लियर स्किन फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें. फिर आप इसमें 2 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में 3-4 चम्मच दही डालें. इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह ससे मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें. अब आपका क्लियर स्किन के लिए फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है. 
कैसे करें इस फेस पैक का इस्तेमाल?  क्लियर स्किन फेस मास्क को लगाने से पहले आप अपने फेस को वॉश कर लें. फिर आप अपनी उंगलियों पर थोड़ा सा फेस मास्क लेकर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. इसके बाद आप हल्के हाथों से थोड़ी देर चेहरे की मसाज करें. फिर आप मास्क को थोड़ी देर अच्छी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद आप चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

[ad_2]

Source link