[ad_1]

अंजली शर्मा/कन्नौज.पहाड़ी इलाकों में भीषण वर्षा के बाद अब मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे माहौल हो गए हैं. कन्नौज से गुजरने वाली गंगा नदी का जलस्तर हर पल बढ़ रहा है. गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के बिल्कुल करीब आ गया है. ऐसे में किसी भी समय यह जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाएगा तो वहीं बढ़ते जलस्तर को लेकर अब ग्रामीण भी पलायन करने लगे हैं. कुछ मार्गों पर पानी आ गया है तो वहीं कुछ मार्ग नमी के चलते क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं.

वर्तमान समय में गंगा का जलस्तर 125.100 सेंटीमीटर दर्ज किया गया है. जो चेतावनी बिंदु के बिल्कुल पास पहुंच गया है. हाई फ्लड लेवल 126. 240 से महज 1.14 सेंटीमीटर दूर है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से काली नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. अगर बाढ़ जैसे हालात बनते हैं तो किसानों की फसलें भी पानी में डूब जाएंगी। गंगा का पानी कासिमपुर गांव के बाहर तक पहुंच गया है. निचले वह तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर जाने की सलामी दे दी है.

कासिमपुर गांव के बाहर पहुँचा पानी

गंगा में जलस्तर बढ़ने से मेहंदी घाट के करीब कासिमपुर गांव के बाहरी इलाकों में पानी पहुंच गया है गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली पुलिया के ऊपर तक पानी पहुंच गया है. प्रशासन के आश्वासन पर गांव के लोग सतर्क हैं. प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए कासिमपुर के सामने राहत शिविर बनाया है. जिसमें पुलिस के अलावा राजस्व डॉक्टर की टीम बचाव दल को तैनात किया गया है. इसके अलावा जिले में करीब 23 शरणालय भी बनाए गए हैं.

क्या बोले अधिकारी

अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि गंगा में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. लेकिन अभी वह चेतावनी बिंदु से पार नहीं हुआ है. ऐसे में हम लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. गंगा के आसपास रहने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो कि गंगा के आसपास के इलाकों से भलीभांति वाकिफ है. ऐसे नाविकों की एक टीम बना दी गई है जो बाढ़ जैसी स्थिति आने पर युद्ध स्तर पर कार्य कर सकें और लोगों की मदद कर सकें. इन लोगों को हम लोगों की तरफ से लाइफ जैकेट है और बाढ़ से निपटने के अन्य उपकरण मुहैया करा दिए गए हैं. खाने-पीने तथा दवाओं की समुचित व्यवस्था भी करा दी गई है.
.Tags: Kannauj news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 18:00 IST

[ad_2]

Source link