[ad_1]

प्रशांत कुमार/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में सावन माह के चलते राम घाट, गंगा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम डिबाई और सीओ डिबाई सहित थाना प्रभारी रामघाट का काफिला पानी में फंस गया. इसके बाद बिना निरीक्षण किए एसडीएम और सीओ लौट गए.

लाखों की संख्या में स्नान करने पहुंचते हैं श्रद्धालुदरअसल, तेज बरसात की वजह से रास्ते में भारी पानी भरा हुआ था और पानी एकत्रित होने की वजह से एसडीएम और सीओ का सरकारी वाहन का काफिला पानी में फंस गया. सावन माह को लेकर श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान करने के लिए आते हैं और लाखों की संख्या में श्रद्धालु राजघाट गंगा में डुबकी लगाकर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं.

इसको लेकर लगातार समय-समय पर अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं. सरकारी वाहनों का काफिला पानी में फंस गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पानी की निकासी के लिए एसडीएम डिबाई प्रियंका गोयल वाटर पंप लगाकर व्यवस्था बनाने में जुटी हैं.

4 फीट पानी आने से हुई समस्याहालांकि घाट से पहले भारी बारिश के चलते लगभग 4 फीट पानी एकत्रित हो गया है. जिसकी व्यवस्था बनाने में लगातार एसडीएम डिबाई लगीं हुई हैं, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े. फिलहाल श्रद्धालुओं को किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े उसको लेकर एसडीएम प्रियंका गोयल ने वाटर टैंक मंगाए हैं और रास्ते से पानी को हटाया जा रहा है. बुलंदशहर जनपद में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के बाद गंगा किनारे का इलाका जलमग्न हो गया है.
.Tags: Bulandshahr news, Local18, SDM, UP newsFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 22:51 IST

[ad_2]

Source link