[ad_1]

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के घर में आग लगने से दो मासूम बच्चे झुलस गए. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. आरोप है कि जमानत पर छूटे गैंगरेप के दो आरोपियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.

उन्नाव में दुष्कर्म के दो आरोपी एक माह पहले जेल से जमानत पर छूटे और दो अन्य साथियों के साथ नाबालिग दलित पीड़िता के घर पहुंच गए. पीड़िता व उसकी मां का आरोप है कि आरोपी दुष्कर्म के मुकदमे में सुलह का दबाव बनाते हुए गाली गलौज करने लगे. पीड़िता व उसकी मां के विरोध पर लाठी डंडे से पीट दिया. पीड़िता व उसकी मां के हांथ व पैर में चोट के गहरे निशान मिले हैं.

आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर के भीतर रखे छप्पर में आग लगा दी. इस आग की चपेट में आने से नाबालिग गैंगरेप पीडिता का 7 माह का बेटा व उसकी बहन गंभीर झुलस गई. बच्चों के अलावा पीड़िता व उसकी मां का भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

13 साल की पीड़िता के साथ हैवानियतउन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 वर्ष की नाबालिग ने गांव के ही युवकों पर पर बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था. पीड़िता के करीब एक माह तक पुलिस के चक्कर काटने के बाद मौरावां पुलिस ने सतीश, अरुण, अमन पर गैंगरेप और पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था.आरोप है कि करीब एक माह पहले जेल से जमानत पर छूटे अमन और सतीश अपने दो साथियों के साथ सोमवार देर शाम गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़िता और उसकी मां के साथ मारपीट की और समझौते के लिए दबाव बनाया. इसी दौरान आरोपियों ने आग लगा दी, जिसमें गैंगरेप के बाद मां बनी पीड़िता का दो महीने का बच्चा और उसकी मासूम बहन 30 से 35 फीसदी तक झुलस गए.

परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोपसूचना पर मौरावां थाना प्रभारी आनन-फानन मौके पहुंचे और झुलसे बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मारपीट में घायल गैंगरेप पीड़िता व उसकी मां का भी इलाज चल रहा है. पीड़िता ने मौरावां पुलिस पर आरोपियों की मदद के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना ने सीओ पुरवा से जांचकर रिपोर्ट तलब की है. डीएम उन्नाव अपूर्वा दूबे के निर्देश पर एडीएम नरेंद्र सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे. एडीएम ने झुलसे मासूम बच्चों का हाल जानने के साथ ही सीएमओ को बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं.

जांच कर होगी कार्रवाई – सीओ पुरवावहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर सीओ पुरवा संतोष सिंह ने बताया की परिजनों की तहरीर पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 08:01 IST

[ad_2]

Source link