[ad_1]

गाजियाबाद. नगर निगम मुख्‍यालय को नई इमारत में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जगह भी तय हो गयी है और इसके निर्माण करने  का मॉडल भी बना लिया गया है. फिलहाल शासन से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. शासन से स्‍वीकृति मिलते ही बाद यहां पर काम शुरू हो जाएगा.
गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार अर्थला में निगम  की 10 हजार वर्ग गज से अधिक जमीन खाली है. यहां पर नगर निगम ने मुख्य कार्यालय प्रस्तावित माडल लिखा बोर्ड लगाया जा चुका है. मिट्टी डालकर जमीन समतल करने का काम भी शुरू हो चुका है. इसका निर्माण कार्य पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर किया जाएगा.  इससे फायदा यह होगा कि नगर निगम को मुख्यालय के निर्माण कार्य में आने वाली लागत पर कम खर्च करना होगा.
नगर निगम मुख्‍यालय का मौजूदा सभागार छोटा है. वर्तमान में नगर निगम के 100 पार्षद और 10 नामित पार्षद हैं.  गाजियाबाद नगर निगम का सीमा विस्तार होने पर पार्षदों की संख्या भी बढ़ने की पूरी संभावना है. ऐसे में भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नगर निगम का मुख्यालय दूसरी जगह बनाने की मांग लगातार की जा रही थी, बोर्ड बैठक में भी यह मामला उठाया गया था.  शहर में कई जगह सर्वे के बाद अर्थला में जमीन फाइनल हो गयी है. नए भवन में भव्य सदन का निर्माण किया जाएगा.
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि अर्थला में पीपीपी मॉडल के तहत मुख्यालय बनाने की तैयारी की है. इस संबंध में डीपीआर तैयार कर सदन और शासन की अनुमति के बाद टेंडर कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा. समय पर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद दिसंबर 2023 तक नए मुख्यालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. नया बस अड्डा के पास मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य करने के दौरान निकलने वाली मिट्टी से अर्थला में खाली जमीन का भराव कराया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 11:35 IST

[ad_2]

Source link