[ad_1]

गाजियाबाद. जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना गाजियाबाद के गोविंदपुरम हापुड़ रोड स्थित नवीन अनाज मंडी स्थल में होगी. सुरक्षा की दृष्टि से भी मतगणना स्थल पर 2000 से भी ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किए जाएंगे. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद ,गाजियाबाद और मोदीनगर पांचों विधानसभा की मतगणना के लिए अलग-अलग हॉल निर्धारित किए हैं.
गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 10 मार्च सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि विधानसभा 53 लोनी क्षेत्र के मतगणना दो हॉल में की जाएगी. इसके लिए 7+7 टेबल लगाई गई हैं और 40 राउंड में मतगणना होगी. इसके अलावा पोस्टल बैलट की मतगणना के लिए एक टेबल अलग से भी लगाई जाएगी.
वहीं, विधानसभा संख्या 54 मुरादनगर की मतगणना भी दो हॉल के अंदर की जाएगी. यहां भी 7+7 मतगणना टेबल लगाई गई हैं और मतगणना 41 राउंड में की जाएगी. वहीं, पोस्टल बैलट की गणना के लिए यहां तीन टेबल लगाई गई हैं.
विधानसभा संख्या 55 साहिबाबाद की मतगणना के लिए चार हॉल निर्धारित किए गए हैं, क्योंकि यह विधानसभा बड़ी है. इसलिए यहां पर 7+7 +7 + 7 टेबल लगाई गई हैं और यहां की मतगणना 42 राउंड में की जाएगी. उधर पोस्टल बैलट की गणना के लिए भी दो टेबल अलग से लगाई गई है.
विधानसभा संख्या 56 गाजियाबाद की मतगणना के लिए दो हॉल निर्धारित किए गए हैं. इन दोनों हॉल में 7+7 टेबिल लगाई गई हैं और 39 राउंड में यहां की मतगणना होगी. पोस्टल बैलट की गणना के लिए भी यह दो टेबल लगाई गई हैं.
इसके अलावा विधानसभा संख्या 57 मोदीनगर की मतगणना भी दो हॉल के अंदर होगी. इन हॉल में 7+7 टेबल लगाई गई हैं और यहां की मतगणना 30 राउंड में होगी. पोस्टल बैलट की गणना के लिए भी जहां दो टेबल लगाई गई है.
पांचों विधानसभाओं की मतगणना के लिए के लिए कुल 12 हॉल निर्धारित किए गए हैं इन 12 हॉल में कुल 84 टेबल लगाई गई हैं, जिन पर कुल 192 राउंड मैं मतगणना होगी और 10 टेबल पर पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी.
डीएम ने बताया कि गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी के गेट नंबर 1 से मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा और दूसरे गेट से अधिकारियों या मतगणना कर्मियों को प्रवेश दिया जाएगा. फोटो पहचान पत्र वाले मतगणना कर्मी, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे.प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर ,ई वी एम को लाने के लिए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मौजूद रहेंगे.
इसके साथ ही मतगणना स्थल के अंदर प्रदेश के लिए केवल पास धारक मीडिया कर्मियों को जाने की अनुमति होगी. मतगणना स्थल पर पूरी तरह से फोन प्रतिबंधित रहेगा. विशेष परिस्थिति में ही मोबाइल फोन अंदर जाएगा. यदि कोई मोबाइल ले आता है,तो उसे गेट नंबर 1 पर तैनात अधिकारियों के पास जमा कराना होगा और मतगणना के बाद ही मोबाइल फोन वापस दिया जाएगा . उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर ही कम्युनिकेशन सेंटर की स्थापना भी की गई है. यहां से सभी तरह की सूचनाओं को पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर ही मीडिया सेंटर की भी स्थापना की गई है.

आपके शहर से (गाजियाबाद)

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

गाजियाबाद में मतगणना की तैयारी पूरी, जानें प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की व्‍यवस्‍था

गाजियाबाद में पति की बीमारी ने खत्म कर दिया पूरा परिवार, मां और 3 बच्चों की मौत, पढ़ें दर्दनाक दास्तां

Delhi-NCR News: आपने पुरानी गाड़ी खरीदी है तो जांच लें, कहीं फर्जी पेपर तो नहीं है, पुलिस ने पकड़ा गिरोह

Delhi-NCR News- बाजार से दूध, पनीर या घी खरीद रहे हैं तो सावधान, आधे से ज्‍यादा नमूने जांच में फेल हुए

यूपी रेरा के आदेश से Delhi-NCR में पूरा होगा 660 फ्लैट का अधूरा प्रोजेक्ट, जानें प्लान

देश में इलेक्ट्रिक हाईवे निर्माण और इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर सरकार का जोर

Ghaziabad News: आज से गाजियाबाद से दिल्‍ली बॉर्डर पहुंचाना होगा आसान

उद्यमिता संस्थान के निदेशक के ठिकानों पर IT की छापेमारी, अब तक 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिला

गाजियाबाद: पति के इलाज से परेशान महिला ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, 2 की मौत

गाजियाबाद में 29 सोसाइटियों को मल्‍टीपल बिजली कनेक्‍शन दिए जाएंगे, जानें पॉवर कॉरपोरेशन के नियम

हिंडन एयरबेस पर अचानक विदेश से पहुंचने लगे कुत्ते और बिल्ली, जानें क्या है पूरा माजरा

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Ghaziabad News, Uttar Pradesh Elections

[ad_2]

Source link