[ad_1]

हाइलाइट्सएमएमआरसी ने किया निरीक्षणइसी सप्‍ताह जीडीए को रिपोर्ट सौंपने की संभावनागाजियाबाद. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) शहर में मेट्रो (Metro) और रोपवे (ropeway) के बजाए महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की नियो मेट्रो चलाने की तैयारी कर रहा है. एमएमआरसी के इंजीनियरों ने इसका निरीक्षण कर लिया है. संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि इसी सप्‍ताह जीडीए को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. इसके बाद इस पर मंथन शुरू किया जाएगा. मेट्रो और रोपवे के बजाए नियो मेट्रो लाने का कारण क्‍या है. यह जानना भी जरूरी है.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों के अनुसार मेट्रो की तुलना में इसकी लागत 40 से 45 फीसदी तक कम आएगी. चूंकि जीडीए और अन्‍य स्‍थानीय सरकारी एजेंसियों के पास फंड नहीं है, इसलिए मेट्रो के बजाए अन्‍य विकल्‍पों को तलाशा जा रहा है. इसी कड़ी में रोपवे प्रोजेक्‍ट पर भी मंथन शुरू हुआ, लेकिन स्‍थानीय नागरिकों के विरोध के चलते जीडीए ने अब नियो मेट्रो चलाने पर विचार कर रहा है. खास बात यह है कि नियो मेट्रो रोपवे की लागत रोपवे से भी कम होगी.
जीडीए के अनुसार वैशाली से मोहन नगर तक 5.17 किमी के रोपवे प्रोजेक्ट की कुल लागत 450 करोड़ थी, जबकि इस प्रोजेक्ट पर नियो मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत करीब 416 करोड़ के आसपास आने की संभावना जताई जा रही है. एमएमआरसी की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद लागत संबंधी राशि की स्थिति और साफ हो जाएगी.
सबसे पहले दो रूट होंगे प्राथ‍मिकता
जीडीए मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एमएमआरसी जगह दिखा दी गयी है, अब वे रिपोर्ट भेजेंगे, उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. पहली प्राथमिकता रूट वैशाली से मोहननगर और दूसरे रूट नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद रैपिड रेल स्टेशन प्रोजेक्ट तक होगी. एमएमआरसी से प्रारंभिक रिपोर्ट में लागत सहित प्रोजेक्ट संबंधी अन्य जानकारियां शामिल होंगी. रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर काम शुरू किया जाएगा.
तीन रूटों का हो चुका है निरीक्षण
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) के एग्जीक्यूटिव निदेशक अनूप अग्रवाल के मुताबिक वैशाली से मोहननगर तक पहले, नोएडा सेक्टर-62 से रैपिड स्टेशन साहिबाबाद तक दूसरे और हिंडन रिवर बैंक मेट्रो स्टेशन से राजनगर एक्सटेंशन तक तीसरे रूट का निरीक्षण किया जा चुका है. एमएमआरसी की ओर से निरीक्षण की प्रारंभिक रिपोर्ट जीडीए को सौंपी जाएगी. नियो मेट्रो की प्रति किमी 80 करोड़ की लागत आएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, Metro projectFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 10:59 IST

[ad_2]

Source link