[ad_1]

गाजियाबाद. जिले के लोगों का सिटी बसों से आवागमन महंगा होने जा रहा है. पहली बार ई-बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी चल रही है. यह किराया कितना बढ़ाया जाएगा, यह फैसला सिटी पब्लिक ई-ट्रांसपोर्ट कमेटी लेगी. इस कमेटी में डीएम आरके सिंह, नगर आयुक्त नितिन गौड़, पुलिस कमिश्‍नर अजय मिश्रा के अलावा आरटीओ, जल निगम और सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर, जीडीए वीसी तथा रोडवेज के आरएम इस कमेटी के सदस्य है. शहर में पिछले करीब डेढ़ वर्ष से ई-बसों का संचालन हो रहा है.

इन बसों का संचालन शहर में चार रूटों पर हो रहा है. इन बसों के संचालन होने से आम लोगों को राहत मिल रही है.लोगों का आवागमन आसान हो गया है. लेकिन अब ई-बस में सफर करने वाले यात्रियों की जेब हल्‍की होगी. इन ई-बसों का किराया पहली बार बढ़ सकता है. इसके लिए ई-बस संचालन करने वाली कंपनी की ओर से सिटी पब्लिक ट्रांसपोर्ट कमेटी को पत्र लिखा है. संभावना जताई जा रही है कि किराए को लेकर कमेटी जल्द ही इस पर कोई फैसला लेगी.
.Tags: Electric Bus, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 20:49 IST

[ad_2]

Source link