[ad_1]

गाजियाबाद. शहर के लोगों को गंगाजल के लिए एक-दो दिन और इंतजार करना होगा. छठ पर्व संपन्‍न होने के बाद हिंडन नदी को दिया गए पानी को नहर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. आज रात तक प्रताप विहार प्‍लांट में पानी पहुंचने की संभावना है. इसके बाद पानी को शोधित कर विभिन्‍न कॉलोनियों में भेजा जाएग. इस वजह से संभावना है कि बुधवार से लोगों को गंगाजल की आपूर्ति मिलने लगेगी.
पिछले सप्‍ताह हरिद्वार से पानी छोड़ दिया गया है. छठ पर्व होने की वजह से पानी को हिंडन में छोड़ दिया गया था. सोमवार को छठ पर्व संपन्‍न होने के बाद अब पानी को नहर में छोड़ जाएगा. शाम तक प्रताप विहार गंगाजल प्‍लांट में पानी पहुंच जाएगा. यहां पर करीब12 घंटे तक पानी को शोधित किया जाएगा, इसके बाद शहर के अलग अलग हिस्‍सों में पानी भेजा जाएगा. इस तरह मंगलवार रात तक कॉलोनियों के सीडब्‍ल्‍यूआर में पानी पहुंचेगा. बुधवार से आपूर्ति सामान्‍य होने के आसार हैं.
वार्षिक सफाई के लिए गंग नहर को पांच छह अक्तूबर की रात से बंद कर दिया गया था. आठ अक्तूबर से प्रतापविहार प्लांट में गंगाजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई थी.
इन इलाकों में हुई पानी की किल्‍लत
ट्रांस हिडन के इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी, डेल्टा कालोनी समेत अन्य इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित रही. इसके साथ ही नोएडा के कई इलाकों में भी पानी की किल्‍लत रही. इन इलाकों में रोजाना एक घंटे बजाए आधे घंटे रोजाना पानी आपूर्ति की जा रही है.
हाईराइज सोसायटी में ज्‍यादा हुई परेशानी
ट्रांस हिंडन की हाईराइज सोसायटियों में करीब 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं.नगर निगम व जीडीए अधिकारी 151 नलकूप से पानी की आपूर्ति की गई लेकिन लोगों ने सप्लाई वाला पानी पीने में उपयोग नहीं किया. उनको बोतलबंद पानी पर ही निर्भर रहना पड़ा. इन इलाकों को एक दो दिन में राहत मिल जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Drinking water crisis, Ghaziabad News, Water CrisisFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 10:39 IST

[ad_2]

Source link