[ad_1]

कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. वर्ष 1985 में मदरसा बोर्ड का गठन हुआ था. ऐसा पहली बार हुआ जब शासन के द्वारा मदरसों की मान्यता को लेकर सर्वे कराया गया. उत्तर प्रदेश के बस्ती में भी मदरसों पर सर्वे किया गया. जिले में अभी तक 530 मदरसे संचालित हो रहे थे. इनका सर्वे कर 27 बिंदुओं की जांच रिर्पोट शासन को भेज दी गई है. बिना मान्यता के चलने वाले मदरसों में बस्ती पूरे प्रदेश में तीसरे नंबर पर है. जहां सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं.
जब जिला प्रशासन ने मदरसों का सर्वे किया तो पाया कि 386 मदरसे बस्ती में ऐसे चल रहे थे जिसकी कहीं से कोई मान्यता नहीं थी. इसमें से 23 मदरसे ऐसे मिले जो सरकारी भूमि पर संचालित हो रहे थे. गैर मान्यता के मदरसों में न तो छात्रों के बैठने की कोई व्यवस्था थी, न ही बिजली कनेक्शन ली गई थी. तो कहीं किसी मदरसों में मात्र एक शिक्षक के द्वारा शिक्षण कार्य किया जाता था. वहीं, कुछ मदरसे किराये के मकान में संचालित हो रहे थे.
पढ़ाई के लिए कोई भी मूलभूत व्यवस्थाएं नहीं थी. इन 386 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में लगभग 25 हजार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे थे. 530 मदरसों मे मात्र 144 मदरसे ही मान्यता प्राप्त मिले जिसमें 14 मदरसे ऐसे हैं जिनको सरकार द्वारा सहायता दी जा रही है. बस्ती में संचालित हो रहे 386 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में सबसे ज्यादा भानपुर तहसील में 131, हर्रैया तहसील में 100, रूधौली तहसील में 88 और सबसे कम बस्ती सदर तहसील 67 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित होते मिले.
386 मदरसा बिना मान्यता चल रहे 
बस्ती की जिलाधिकारी (डीएम) प्रियंका निरंजन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हमने जिलों में संचालित हो रहे सभी मदरसों का सर्वे कराया. इसमें 386 ऐसे मदरसे मिले जो बिना मान्यता के चल रहे थे. इसकी रिर्पोट शासन को भेज दी गई है. इस दिशा में अग्रिम कार्रवाई दिशा-निर्देशों के हिसाब से करवाई की जाएगी.
वहीं, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी विजय प्रताप ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप हमलोगों ने सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर के रिर्पोट तैयार कर के जिला प्रशासन को भेज दिया है. मदरसों के मैनेजरों के साथ बैठक कर के हमलोगों के द्वारा लगातार उनको शासन की मंशा से अवगत कराते हुए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Madarsa, Up news in hindi, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 17:21 IST

[ad_2]

Source link