[ad_1]

विशाल झा/गाजियाबाद. कैमरा आज स्मार्टफोन का सबसे अहम पार्ट है. किसी फोन की लोकप्रियता उसकी फोन क्वालिटी पर बहुत निर्भर करती है. पिछले कुछ वर्षों में मोबाइल फोटोग्राफी (Mobile Photography) का दौरा काफी बदल गया है. पहले फोन में कैमरे की गुणवता अच्छी नहीं होती थी. ज्यादातर फोन में 5 मेगापिक्सल के कैमरे होते थे. तब फोन में ज्यादा स्टोरेज भी नहीं मिलता था, लेकिन आजकल के लेटेस्ट फोन के कैमरे जबरदस्त फोटोग्राफी के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग में भी काम आ रहे है. फोन से शॉर्ट फिल्म भी बनाई जा रही है. मशहूर डायरेक्टर्स विशाल भारद्वाज रिडले स्कॉट जैसी हस्तियां भी फोन से शूट कर चुकी हैं.

अगर आपको फिल्म मेकिंग (Film Making ) में इंटरेस्ट है या अच्छी फोटोग्राफी करनी है तो आप अपने फोन के जरिए भी उसे कर सकते हैं.गाजियाबाद में रहने वाली फिल्म मेकर अनीता शर्मा ने बताया कि जो अब का दौर है इसमें काफी बदलाव हुए है. पहले लोग सिर्फ कैमरे से फोटोग्राफी करते थे लेकिन अब फोन के जरिए ही सब कुछ संभव है.

फोन से बनाई शॉर्ट फिल्म को लोगों ने सराहाजब लॉकडाउन के वक्त लोग अपने घरों मैं कैद थे. ऐसे समय में हमारे पास शूट करने के लिए कोई यूनिट नहीं थी. इसलिए फोन से ही शॉर्ट फिल्म ‘मेरे हिस्से की ख़ुशी’ को शूट किया गया. जिसको यूट्यूब पर काफी लोगों ने सराहा. फोन के कैमरे की क्वालिटी चाहे जो हो ये टिप्स फोटो खींचते वक्त हमेशा आपकी मदद करेंगे. जानते हैं वे तरीके कौन से हैं.

फोटोग्राफी बेहतर करने के टिप्स…• सबसे पहले फोटोग्राफी के लिए आपको माइंडसेट करना होगा, क्योंकि प्लानिंग के बिना आप अच्छी फोटो नहीं ले पाएंगे.• इसके बाद सबसे जरुरी होता है, बैकग्राउंड पर ध्यान देना, क्योंकि बैकग्राउंड बहुत इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है. फोटो को आकर्षित बनाने के लिए आप किसी थीम की भी मदद ले सकते हैं.• लेंस भी फोटोग्राफी में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं. फोन के कैमरों में अक्सर कुछ लिमिटेशन होती है. जिन्हें आप एडिशनल लेंस के जरिए बढ़ा सकते हैं.

फिल्म मेकिंग के समय इन बातों का रखे ध्यान…• वायरलेस माइक या फिर वायर्ड माइक जरुरी है, ताकि रिकॉर्डिंग के वक़्त जो साउंड है वो क्लियर हो और आपका मूवी विजन देखने वाले को क्लियर हो.• फोन से शूट करने वक़्त सबसे बड़ी समस्या फ्रेम खराब होने की आती है. ऐसे वक़्त आप ट्राईपॉड, गिम्बल, मोनोपॉड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको किसी भी इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर मिल जाएगी.• पॉवर बैंक भी साथ रखना जरुरी होता है. रिकॉर्डिंग के वक़्त ज्यादा बैटरी की खपत होती है. इसलिए लंबे समय तक शूट करने के लिए पॉवर बैंक आपके लिए जरूरी होता है.• एडिशनल फ्लैष भी शाम के वक्त रिकॉर्डिंग के लिए जरुरी है. अंधेरे में रिकॉर्ड करना हो तो फोन का फ्लैश उतना काम नहीं आता है. ऐसे में फोन के कैमरे के ऊपर आप एक स्मॉल फ़्लैश लाइट एडजस्ट कर सकते हैं.
.Tags: Ghaziabad News, Latest hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 15:22 IST

[ad_2]

Source link