[ad_1]

अनमोल कुमार/मुजफ्फरनगर: अभी तक आपने कुल्लड़ वाला दूध पिया होगा. कुल्हड़ वाली चाय भी पी होगी. लेकिन कुल्लड़ वाला पिज्जा नहीं खाया होगा.आज हम आपको एक ऐसे पिज्जा के बारे में बताएंगे जो कुल्हड़ में परोसा जाता है. आपको बता दें जनपद मुजफ्फरनगर में एक महिला के द्वारा कुल्हड़ पिज्जा बनाया जा रहा है. जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है. इस कुल्हड़ पिज्जा को खाने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं.

शॉप ऑनर पायल ने बताया कि मैंने यह पिज्जा की दुकान 15 नवंबर 2022 को खोली है. इस दुकान का नाम मैंने कुल्हड़ किचन रखा हुआ है, क्योंकि हमारे यहां किसी भी प्रकार का डिस्पोजल का इस्तेमाल नहीं किया जाता. हम केवल मिट्टी के कुल्हड़ में ही खाने पीने का सामान ग्राहकों को परोसते हैं. मैंने ज्यादातर देखा है कि सभी दुकानों पर डिस्पोजल का इस्तेमाल किया जाता है. डिस्पोजल से हमारे शरीर में काफी बीमारियां पैदा हो जाती है. जिससे हम बीमार हो जाते हैं. इसीलिए मेरे द्वारा अपनी इस दुकान में सिर्फ और सिर्फ मिट्टी के कुल्हड़ का ही इस्तेमाल किया जाता है ताकि सभी लोग अपने देश की मिट्टी से जुड़ सकें और स्वस्थ रह सके.

कुल्हड़ पिज्जा व आम पिज्जा में क्या है अंतरकुल्हड़ किचन की मालिक पायल ने बताया कि आम पिज्जा में मैदे के बेस् का इस्तेमाल किया जाता है. जिसे खाने से ग्राहकों का मोटापा बढ़ता है और मोटापा बढ़ने के साथ-साथ बीमारी भी बड़ती है. लेकिन हम अपने कुल्हड़ पिज्जा में मैदे के बेस का इस्तेमाल नहीं करते. हम उसमें हरी सब्जियां प्याज टमाटर स्वीट कोण मक्खन आदि देसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. जो हमारे शरीर को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाती है. कुल्हड़ पिज्जा का प्राइस भी हमने बिल्कुल कम रखा हुआ है. इस कुल्हड़ पिज्जा को मात्र ₹160 में हम ग्राहकों को बेच रहे हैं.

कुल्हड़ किचन पर वैरायटीकुल्हड़ किचन पर कुल्लड़ पिज्जा के साथ-साथ कुल्हड़ मोमोज, कुल्हड़ मैगी, कुल्हड़ पावभाजी, कुल्लड़ पास्ता, कुल्लड़ चिल्ली पनीर, कुल्लड़ हॉट चॉकलेट ब्राउनिंग, चीज बर्गर, सैंडविच,कुल्हड़ आइसक्रीम आदि चीजों को कुल्लड़ में ही ग्राहकों को परोसा जा रहा है.

कुल्हड़ पिज्जा का गजब का स्वादकुल्हड़ पिज्जा खा रहे ग्राहक हर्षित ने बताया कि इस दुकान का कुल्हड़ पिज्जा बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट है. इस पिज्जा की खास बात यह है कि इस कुल्हड़ पिज्जा में इनके द्वारा मैदे के बेस का इस्तेमाल नहीं किया गया है. यह केवल देसी चीजो से मिलकर बना हुआ है और मेरा जब मन होता है मैं यहीं कुल्हड़ पिज्जा खाने आता हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Muzaffarnagar news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 15:45 IST

[ad_2]

Source link