[ad_1]

फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कॉलेज की छात्रा को कथित रूप से धर्म परिवर्तन करने के लिये मजबूर करने और इस्लामिक रीति के अनुसार उसके साथ निकाह करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र निवासी छात्रा के लापता होने के मामले में उसके पिता ने दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी थी. इसमें अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर छात्रा को बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने युवती का धर्म परिवर्तन करा कर उसके साथ निकाह कराने की बात स्वीकार की है.
बीकॉम की पढ़ाई कर रही है छात्रानगर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया थाना रसूलपुर के क्षेत्र निवासी बीकॉम की छात्रा अपने भाई के साथ 10 दिन पूर्व 25 अप्रैल को कॉलेज गयी थी. इसी दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के आकाशवाणी रोड निवासी आरिफ छात्रा को कथित रूप से बहला-फुसलाकर भगा ले गया. बाद में पिता की तहरीर पर थाना उत्तर में आरोपी के खिलाफ ‘अपहरण’ का मामला दर्ज कराया गया था.
पूछताछ में आरोपी आरिफ ने कबूली ये बात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने बुधवार की रात्रि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर शुक्रवार की रात छात्रा को बरामद कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने युवती का धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह कर लिया है. यही नहीं, पुलिस छात्रा के धर्म परिवर्तन और निकाह के समय आरोपी के साथ मौजूद लोगों का पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्‍हें भी जेल भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक, आरोपी आरिफ चार साल पहले छात्रा के घर पुताई करने के लिए आया था. इसी दौरान उसने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया था और फिर दोनों बातचीत करते थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Conversion case in UP, Firozabad Crime News, Firozabad NewsFIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 16:55 IST

[ad_2]

Source link