[ad_1]

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में बुधवार रात दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दौरान जागरण में फायरिंग (Firing) की घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार चार युवकों ने इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. हमले में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं उसकी दो बच्चियां घायल हैं. मरने वाले शख्स का नाम मंजीत यादव बताया जा रहा है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने फायरिंग करने वाले एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसके 3 साथी फरार हो गए हैं. घटना कोतवाली नगर के कोरखाना नील गोदाम के पास की है. वहीं हमले में घायल दोनों बच्चियों का जिला अस्प्ताल में इलाज चल रहा है. उधर घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.
घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर तमाम बड़े अधिकारी पहुंच गए और पूछताछ चल रही है.
वहीं देर रात फायरिंग में घायल दोनों बच्चियों को नाजुक हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. मामले की जांच के लिए एसएसपी शैलेश पांडेय ने 4 टीम गठित की है. वहीं पकड़े गए एक हमलावर से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने हमलावरों के वाहन भी बरामद कर लिए हैं. पता चला है कि तीनों हमलावर वाहन छोड़कर फरार हुए हैं.
प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का मामला सामने आया है: एसएसपी

थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत फायरिंग की घटना का दुर्गा पूजा पंडाल से नहीं है किसी भी प्रकार का कोई भी सम्बन्ध, प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का प्रकरण सामने आया है पुलिस टीमो द्वारा एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ।#SSP_अयोध्या @ShaileshP_IPS की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/c6M2gSGUTO

— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) October 13, 2021

एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि फायरिंग का दुर्गा पूजा से लेना देना नहीं है. पंडाल से दूर घर के बाहर वारदात हुई है. प्रथम दृष्टया रंजिश का मामला लग रहा है. रंजिश को लेकर तहकीकात चल रही है. मौके से पांच वाहन बरामद किए गए हैं. पांचों वाहनों की शिनाख्त की जा रही है. एक हमलावर पकड़ा गया है, उससे पूछताछ चल रही है.
उधर मामले में सियासत भी तेज हो गई है. जिला अस्पताल पहुंचे सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कहा कि अयोध्या-फैजाबाद दुर्गा पूजा मना रहा है और अपराधी फायरिंग कर रहे हैं. पवन पांडे ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है. वहीं दोनों बच्चियों की समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए. साथ ही हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी हो.
इनपुट: केबी शुक्लापढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link