[ad_1]

सुल्तानपुर. सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अबरार अहमद (Abrar Ahmed) का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों और क्षत्रिय मतदाताओं के बारे में अमर्यादित शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि हमें इनका वोट नहीं चाहिए. इसके बाद ठाकुर-ब्राह्मणों ने जमकर विरोध जताया, जिसके बाद सपा विधायक ने यू टर्न लेकर इसे उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया है.
सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी के इसौली विधायक का विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को सपा विधायक अबरार अहमद ने ब्राह्मण और ठाकुरों को लेकर वोट न देने की बात कही थी. उनके बयान के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था. ठाकुर-ब्राह्मणों के खिलाफ़ दिए इस बयान के बाद विवादों से घिरने के बाद सपा विधायक अबरार अहमद ने यु-टर्न ले लिया है.

इसौली विधानसभा से सपा विधायक अबरार अहमद ने कहा कि मैंने कुछ नहीं कहा. मैं तीन बार जिला पंचायत सदस्य रहा हूं और दो बार जनता ने विधायक बनाया है. ये मेरे खिलाफ मेरे विरोधियों की साजिश है. मुझे बदनाम किए जाने की कोशिश की गई है. मैंने मजाक में कह दिया था क्योंकि वोट कम पड़ते हैं. मेरी बातों को गलत तरीके से परोसा गया है.
विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
इसके साथ ही सपा विधायक अबरार अहमद के खिलाफ़ मुकदमा भी दर्ज हो गया है. ठाकुर-ब्राह्मणों के खिलाफ अमर्यादित बयान देने पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने धारा 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया. भाजपा नेता ओम प्रकाश पाण्डेय उर्फ बजरंगी की तहरीर पर पुलिस ने सपा विधायक अबरार अहमद पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. सुल्तानपुर कोतवाली नगर थाने में अबरार अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link