[ad_1]

बरेली. बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट (Chainpur Assembly seat) से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल (MLA Rajesh Mishra Alias Pappu Bharataul) के भाई रमेश मिश्रा, उनके बेटे अचल मिश्रा और रजत मिश्रा समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज (Case Registered) किया गया है. कहा जा रहा है कि जानलेवा हमले और बवाल करने के आरोप में इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया है. वहीं, पहले विधायक पर मुकदमा और अब भाई- भतीजे पर दर्ज हुई एफआईआर के राजनीतिक गलियारों में अलग ही मायने निकाले जा रहे हैं.
दरअसल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉकिंस में खाली पड़ी बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. दो दिन पहले ही जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट हो गई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब जमीन मालिक लालता प्रसाद ने  इज्जतनगर थाना में लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है.  पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जमीन के सहखातेदार रामबहादुर, तुलाराम और रामदेई की जमीन पर सीमारोपण दर्ज है. इसके बाद भी सहखातेदार राम बहादुर और तुला राम ने सीलिंग की जमीन की बिक्री कर दी. पर उसने अपनी जमीन नहीं बेची, जिसके चलते एडीएम सिटी और डीएम को जमीन पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. जिसपर प्रशासन और निगम की टीम जमीन की पैमाइश कर रही थी.
उन्होंने मौके से भाग कर अपनी जान बचाईउसके बाद राम बहादुर, तुलाराम, भूमाफिया रमेश मिश्रा, उनके पुत्र अचल मिश्रा, रजत मिश्रा और राजू मिश्रा समेत 15-20 अज्ञात लोगों ने टीम के जाते ही मुझे, मेरे भाई भगवान दास, भतीजे राजपाल और हरिओम को मौके पर घेर लिया. इन लोगों ने लाठी- डंडों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से हमला किया. इससे सिर से खून बहने लगा. बेहोश होने के बाद जान से मारने की नियत से गला दबाया गया. लेकिन जैसे तैसे उन्होंने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई.
अधिकारियों से विधायक के भाई की शिकायत भी की हैराजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. वर्तमान में पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ राघवेंद्र शर्मा को बीजेपी का प्रत्याशी बनाया है. बताया जाता है कि सैदपुर हाकिंस की इस जमीन के विवाद को लेकर स्थानीय नेताओं ने पार्टी के शीर्ष अधिकारियों से विधायक के भाई की शिकायत भी की है. वारदात के बाद इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय कुमार धीर का कहना है कि बिथरी विधायक के बड़े भाई रमेश मिश्रा, उनके भतीजे अचल मिश्रा और रजत मिश्रा के साथ जमीन के सहखातेदार राम बहादुर तुलाराम और राजू मिश्रा समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 307, 323 में मुकदमा दर्ज किया गया है. इनका आपस में जमीनी विवाद चल रहा है.

आपके शहर से (बरेली)

उत्तर प्रदेश

BJP विधायक राजेश मिश्रा के भाई- भतीजे समेत 20 लोगों पर FIR दर्ज, ये है बड़ी वजह

UP Lekhpal Exam Date 2022: कब होगी यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा? जानें लेटेस्ट अपडेट

फिर अटका चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाई ओवर तक एलिवेटेड रोड का काम, जानें वजह

Sitapur Assembly Seat: 2017 में 21 साल के बाद खिला था कमल, क्या इस बार सीट बचा पाएगी बीजेपी?

UP Election 2022: प्रतापगढ़ में बाहुबली MLA राजा भैया समेत तीन पर FIR, जानें पूरा मामला

250 रुपये देकर कराएं लावारिस कुत्तों की नसबंदी, यह है प्लान

Lucknow East Assembly Seat: पिछले 31 साल से लखनऊ की इस सीट पर है बीजेपी का कब्जा, क्या सपा लगा पाएगी सेंध

बांदा: धान से भरा ट्रक यमुना नदी में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एक शव बरामद, कई लापता

Maholi Assembly Seat: बीजेपी सीट बचाने तो सपा छीनने की फिराक में, जानें सियासी समीकरण

UP Election: चुनावी शोरगुल के बीच CM Yogi ने गुल्लू और कालू के लिए निकाला समय, Photo Viral

Mohammadi Assembly Seat: हर बार विधायक बदलती रही है जनता, क्या इस बार बीजेपी रचेगी इतिहास?

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bareilly news, FIR, Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link