[ad_1]

ऋषभ चौरसिया/लखनऊःउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपनी ऐतिहासिक धरोहर, संस्कृति और खानपान के साथ-साथ कई बाजारों के लिए विख्यात है. यहां कई ऐसे बाजार है जो महिलाओं के कपड़ों और सामग्री के लिए प्रसिद्ध है,और कुछ ऐसे बाजार हैं जो व्यापारियों के खरीदारी के लिए मशहूर है.इसी तरह,यहां का सबसे बड़ा होलसेल बाजार, यहियागंज, अपने सीजनल कारोबार के लिए जाना जाता है.वही, यह बाजार आगामी त्योहार दिवाली के समय बिकने वाले बच्चों के खिलौनों से सज गया है.

यहां के एक कारोबारी शाहनवाजने बताया की यहियागंज बाजार में खरीदारी के लिए कई विकल्प होते है.यहां पर ज्यादातर होल सेल में सौदा होता है, जिसका मतलब है कि यहां पर सामान आपको सस्ते दामों में मिल सकता है.यहां पर सीजनल आइटम का कारोबार बड़े स्तर पर होता है, जैसे कि दिवाली के समय बच्चों के पटाखे, होली के समय रंग और पिचकारी आदि.

बच्चो के इस्तेमाल करने वाले पटाखे और खिलौनेयहां आस-पास के जिलों से व्यापारी सामान खरीदने आते है और वे अपने छेत्र में बेचकर इसका व्यापार करते है.जैसे कि अभी दिवाली आने वाली है, तो बाजार पटाखों से सज गया है. यहां पर पॉप अप, माचिस बॉम्ब, गन, चुटपटिया, पैराशूट और फुलझड़ी जैसे तमाम आइटम मिल जाएंगे.यहां पर बड़े बम नहीं मिलेंगे,सिर्फ बच्चों के खेलने वाले पटाखे मिलेंगे.यहां पर मिलने वाले 200 रुपए के सामान को व्यापारी अपने स्थान पर 500 रुपए तक बेचता है.

व्यापारियों का पसंदीदा बाजार,ऐसे पहुंचेयहां पर खरीदारी करने वाले एक व्यापारी ने बताया कि वे रायबरेली से आए हैं और इस बाजार से खरीदारी करके अपने स्थान पर व्यापार करने का लाभ उठाते है. यहां पर सामान सही दामों में मिलता है,जिससे छोटे व्यापारियों को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है.आप भी अगर यहां से पटाखे खरीदना चाहते हैं तो आपको आना होगा यहियागंज बाजार, रकाबगंज.आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से यहां पहुंच सकते है.
.Tags: Diwali, Local18, Lucknow news, MarketFIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 17:15 IST

[ad_2]

Source link