[ad_1]

Asian Games Hangzhou Day 10 Updates: चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारत की मेडल्स की बौछार जारी है. इसी बीच एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल मैच में टीम इंडिया ने नेपाल को 23 रनों से धूल चटाई है. भारत ने इसी के साथ ही एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए और नेपाल के सामने जीत के लिए 203 रनों का टारगेट रखा. 
 (@Media_SAI) October 3, 2023

 (@BCCI) October 3, 2023

एशियन गेम्स में टीम इंडिया ने मचाया तूफान
टीम इंडिया के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 100 रन बनाए. जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 179 रन ही बना पाई और भारत ने ये मैच 23 रनों से जीत लिया.  भारत की तरफ से आवेश खान और रव‍ि बिश्नोई सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. आवेश खान और रव‍ि बिश्नोई ने 3-3 व‍िकेट झटके. वहीं, अर्शदीप स‍िंह को 2 और आर. साई क‍िशोर को 1 व‍िकेट म‍िला.
यशस्वी जायसवाल ने ठोका तूपानी शतक
यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 48 गेंदों पर अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ द‍िया. यशस्वी जायसवाल ने एशियन गेम्स (Asian Games Hangzhou) के क्वार्टर फाइनल मैच में नेपाल के खिलाफ अपनी पारी में 7 छक्के और 8 चौके जड़े. यशस्वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने इस मामले में शुभमन गिल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. शुभमन गिल ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक ठोका था. शतक के दौरान शुभमन गिल की उम्र 23 साल 146 दिन थी.

[ad_2]

Source link