[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजनों को कई बड़ी सौगातें प्रदेश सरकार देने जा रही है. इसी के तहत लखनऊ शहर के मोहन रोड स्थित डॉ . शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में छात्राओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए 48 करोड़ रूपये की लागत से नया महिला छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है. डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे बीटेक, बीबीए और एमसीए में पढ़ रहे कुल 112 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सेल के माध्यम से विभिन्न कॉरपोरेट कम्पनियों में प्लेसमेंट कराकर नौकरी के रास्ते खोले जा रहे हैं. यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. यशवंत ने दी.

डॉ. यशवंत ने बताया कि प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने गुरूवार को सचिवालय स्थित सभागार की बैठक में इन फैसलों की दी . उन्होंने बताया कि इसी बैठक में बताया गया कि शादी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दंपति को शादी प्रोत्साहन योजना के तहत पहले 35000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती थी और दिव्यांग दंपति को शादी पंजीकरण करना आवश्यक था. जिससे दिव्यांगजनों पर खर्चा बढ़ रहा था इसीलिए दिव्यांग दंपति को शादी प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने के लिये रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है.

435 करोड़ हुआ छात्रवृत्ति का बजटडॉ. यशवंत ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए बजट में इस वर्ष 435 करोड़ की व्यवस्था की गई है और अन्य कार्यो के लिये 167 करोड़ की बजट में वृद्धि की गई है. शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के गरीब छात्र और छात्राओं के लिये आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऐसे छात्रावासों के अनुरक्षण के लिए विशेष प्रयास कर 1.25 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था पहली बार करायी गई है. यही नहीं अब छात्रवृत्ति की उपलब्धता दिसम्बर माह में ही करा दी जायेगी, अभी तक छात्र-छात्राओं को इसके लिए मार्च का इंतजार करना पड़ता था.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 20:18 IST

[ad_2]

Source link