[ad_1]

रिपोर्ट – सौरभ वर्मा

रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी विभागों को हाईटेक करने के साथ ही ऊर्जा (विद्युत )विभाग को भी हाईटेक कर दिया है. अब विद्युत विभाग में भी अन्य विभागों की तर्ज पर केवाईसी (नो योर कस्टमर) कराना अनिवार्य हो गया है यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप विभाग की कई जानकारियों से वंचित रह जाएंगे.

उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए इसके लिए विशेष अभियान ‘विद्युत उपभोक्त पहचान व समाधान पखवाड़ा’ चलाकर विद्युत उपभोक्ताओं की केवाईसी लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है. यह अभियान 15 फरवरी तक चलेगा जिसमें सभी विद्युत उपभोक्ता जल्द से जल्द अपनी केवाईसी करा लें अन्यथा इससे मिलने वाले विभिन्न लाभों से वंचित रह जाएंगे.

केवाईसी से मिलेंगे यह फायदेन्यूज 18 लोकल की टीम से बात करते हुए विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ रायबरेली के एसडीओ प्रमोद वर्मा ने बताया कि अब अन्य विभागों की तरह विद्युत विभाग में भी उपभोक्ताओं को केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है इसके लिए शासन द्वारा 15 फरवरी तक विद्युत उपभोक्ता पहचान एवं समाधान पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसमें सभी विद्युत उपभोक्ता जल्द से जल्द अपनी केवाईसी करा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी घर बैठे अपने व्हाट्सएप पर आसानी से प्राप्त सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यदि कभी आपके क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होती है या अन्य समस्याएं हैं तो आपको व्हाट्सएप मैसेज के जरिए तुरंत जानकारी मिल जाएगी.

-भुगतान न होने पर विद्युत विच्छेदन की पूर्व जानकारी

– बिल की समस्त जानकारी

– बिल भुगतान में आसानी

– शिकायतों का त्वरित निस्तारण

– विभागीय योजनाओं /कैंपों की जानकारी

– विद्युत बाधित होने पर जानकारी

घर बैठे भी कर सकते हैं केवाईसी

आपको केवाईसी अपडेट कराने के लिए विभाग के चक्कर या जनसेवा केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे इसके लिए आप स्वयं ही घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट www.up.energy.in पर सर्विस रिक्वेस्ट के अंतर्गत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी टाइप में जाकर आप अपनी केवाईसी घर बैठे अपडेट कर सकते हैं. यदि आप नहीं कर पा रहे हैं तो अपने निकटतम विभागीय कार्यालय या फिर सहज जन सेवा केंद्र से केवाईसी करा सकते हैं. और यदि ज्यादा आवश्यक हो तो आप विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके समस्त जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Raebareilly News, UP newsFIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 09:16 IST

[ad_2]

Source link