[ad_1]

अभिषेक माथुर/हापुड़. ईद के त्यौहार से पहले उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इतजाम किये है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाये, इसके लिए हापुड़ जिले में सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है. धार्मिक स्थल से लेकर अतिसंवेदनशील, संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस के जवान सहित खुफिया विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय है.

दरअसल, यूपी में निकाय चुनाव और माफिया अतीक अहमद व अशरफ हत्याकांड के बाद यह हाई अलर्ट घोषित किया गया है. हापुड़ जिले में ईद की नमाज और ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए जिले को तीन जोन, दो सुपर जोन, नौ सेक्टर सहित सभी पुलिस चौकियों को सब सेक्टर बनाया गया है. त्यौहार पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन एक-एक कदम फूंक-फूंककर रख रहा है. हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट के बाद हापुड़ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर है. जिले में संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

अराजक तत्वों पर खुफिया विभाग की नजरपुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सुपर जोन में एडीएम और एएसपी निगरानी रखेंगे. तहसीलदार हापुड़, गढ़ और धौलाना तीन जोन बनाए गए हैं, जिनमें एसडीएम और सीओ अपने-अपने जोन में मौजूद रहेंगे. नौ थानों को सेक्टर बनाया गया है. प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी थानाध्यक्ष को बनाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर पीएल बल की कंपनी को भी सर्तक किया गया है. ईद के त्यौहार में किसी तरह का कोई खलल न हो, इसके लिए अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए खुफिया पुलिस को तैनात किया गया है. ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण हो इसके लिए मस्जिदों की निगरानी लगातार की जा रही है.

संवेदनशील इलाकों में पुलिस की निगरानीपुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का कहना है कि हापुड़ में ईद के त्यौहार को लेकर सर्तकता बरती जा रही है. लिहाजा शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया है और जनपद में संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखी जा रही है. पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस के फ्लैग मार्च विशेषकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों के अलावा मुस्लिम इलाकों में किया गया है. ईद की नमाज और ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसकी तैयारियां पूरी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hapur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 19:54 IST

[ad_2]

Source link