[ad_1]

लखनऊ. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना करने के अगले ही दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने बयान को लेकर सफाई दी. उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘ईश्वर से किसी की तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन मैं उन लोगों की सराहना करता हूं जो भगवान के रास्ते पर चलते हैं. अगर कोई अच्छे काम के लिए तपस्या करता है, अगर हम किसी के व्यवहार में ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ देखते हैं, तो क्या हम उसकी प्रशंसा नहीं कर सकते?’

दरअसल, मुरादाबाद सर्किट हाउस में सोमवार को पहुंचे सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी की क्षमता को असीमित बताते हुए उन्हें न केवल ‘योगी’ और ‘सुपर ह्यूमन’ कहा, बल्कि उनकी तुलना भगवान राम से करते हुए कहा कि कांग्रेसी उनकी खड़ाऊ लेकर चल रहे हैं.

सलमान खुर्शीद ने क्या कहा था?राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के उत्तर प्रदेश में व्‍यापक रूप से न आने के सवाल पर खुर्शीद ने कहा था, ‘भगवान राम हर जगह नहीं जा सकते, जबकि उनकी खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है. उनकी खड़ाऊ लेकर हम (कांग्रेसी) चल रहे हैं. खड़ाऊ उत्तर प्रदेश आ चुकी है, तो राम जी भी आ ही जाएंगे.’ खुर्शीद ने कहा, “राहुल गांधी एक ‘योगी’ की तरह तपस्या कर रहे हैं. राहुल गांधी की क्षमता सीमित नहीं है. वह ‘सुपर ह्यूमन’ हैं. कड़ाके की सर्दी में टीशर्ट पहने निकलते हैं और कहते हैं कि तपस्या कर रहा हूं.”

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट में क्या जानकारी मिलेगी? कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

UP Nikay Chunav: बिना OBC आरक्षण के होंगे चुनाव, हाईकोर्ट के फैसले से सरकार को झटका, ड्राफ्ट नोटिफिकेशन खारिज

राहुल गांधी के कारण भारत जोड़ो यात्रा से दूर हुए यूपी के विपक्षी नेता? जयराम रमेश ने यह दिया जवाब

70 साल के टप्पेबाज की हैरान करने वाली कहानी: रिक्शे से आया और रुपये लेकर हवाई जहाज से उड़ गया, जानें डिटेल

बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं है बाबा का बुलडोजर, जरायम पेशे की कमर ऐसे तोड़ रही योगी सरकार!

पीलीभीत में जंगल से निकलकर खेतों में जा पहुंचा टाइगर, युवक बोला पहली बार देखा ऐसा नजारा

School Closed: देश में बढ़ी ठंड, दिल्‍ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्‍यों में स्‍कूल बंद, जानें अपने राज्‍य का हाल

यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान- OBC आरक्षण देने के बाद ही कराएंगे चुनाव

UP निकाय चुनाव: उत्तर प्रदेश के लिए आज बड़ा दिन, OBC आरक्षण मामले पर HC सुना सकता है फैसला

कैराना से भी गुजरेगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने जारी किया रूट मैप

उत्तर प्रदेश

सलमान खुर्शीद के बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को घेराभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्‍ठ प्रदेश प्रवक्‍ता हरिश्‍चंद्र श्रीवास्‍तव ने मंगलवार को कांग्रेस नेता के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सलमान खुर्शीद साहब के बयान को ‘चारण संस्‍कृति’ के अलावा और कुछ नहीं कहा जा सकता है. मध्ययुगीन, विशेषकर राजपूताने में राजाओं के दरबारों में उनकी वीरता आदि का गुणगान करने वाली जाति को ‘चारण’ कहा जाता है.

श्रीवास्तव ने कहा, “ऐसे महापुरुष जिनकी पूरी दुनिया अनुकरण करती है और जो अखिल ब्रह्मांड के नायक के रूप में जाने जाते हैं, जिनकी लोग वंदना, उपासना करते हैं, ऐसे भगवान श्रीराम से राहुल जी की तुलना करने से पहले सलमान साहब को सौ बार सोचना चाहिए था. वह (सलमान खुर्शीद) बैरिस्‍टर (वकील) हैं, लेकिन उनकी भाषा राजशाही के ‘चारण परंपरा’ की प्रतीक है.”

(इनपुट पीटीआई से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Rahul gandhi, Salman khurshidFIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 17:51 IST

[ad_2]

Source link