[ad_1]

Ishan Kishan News: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के बाद अचानक टीम का साथ छोड़कर हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, ईशान किशन ने अपने करियर के लिए बड़ा फैसला लेते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक महीने से भी कम समय बाकी रह गया है, लेकिन ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम से नाम वापस ले लिया है. भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन टीम के कप्तान होंगे जबकि भारत के पूर्व स्पिनर शाहबाज नदीम उपकप्तान होंगे. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC Final के बाद ईशान किशन ने तुरंत छोड़ा टीम का साथपूर्वी क्षेत्र की चयन समिति के एक सदस्य ने कहा,‘वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में था और केएस भरत प्लेइंग इलेवन में चुना गया तो हमने क्षेत्रीय चयन समिति के समन्वयक देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा था कि क्या हम ईशान का चयन कर सकते हैं.’ चयन समिति के सदस्य ने कहा, ‘ईशान किशन वनडे और टी20 क्रिकेट में भारत के लिए लगातार खेलता आया है, तो उसे कप्तानी मिलनी थी.  चक्रवर्ती ने फोन पर उससे पूछा और हमें बताया कि वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेलना चाहता. हमें नहीं बताया गया कि वह चोटिल है या नहीं. बस इतना बताया गया कि वह नहीं खेलना चाहता.’ ईशान किशन की जगह अभिषेक पोरेल को चुना गया. 
करियर के लिए लिया बड़ा फैसला
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें फाइनल मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में नजरअंदाज होने पर ईशान किशन ने लंबे फॉर्मेट की क्रिकेट से फिलहाल दूरी बनाने का बड़ा फैसला लिया है, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा वनडे और टी20 क्रिकेट पर ध्यान दे सके.
अगले महीने से शुरू हो रहा टीम इंडिया का नया क्रिकेट सीजन 
टीम इंडिया को अब 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी क्रिकेट खेलनी है. भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा जो 13 अगस्त तक चलेगा. टीम इंडिया को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. 

[ad_2]

Source link