[ad_1]

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नें आज यूपी के लोगों को बड़ी सौगात दी है. साथ ही सपा-बसपा और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों पर जमकर निशाना भी साधा है. इस दौरान अमित शाह ने सबसे पहले लखनऊ में आयोजित भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को संबोधित किया. फिर वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे. यहां अमित शाह ने सहकारिता विभाग की 155 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण कर यूपी की जनता को बड़ी सौगात दी. इस कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने बुआ-बबुआ की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार किए जाने की याद दिलाई. वहीं दूसरी ओर जाति और परिवारवाद की राजनीति करने वालों द्वारा कभी भ्रष्टाचार न दूर कर पाने का दावा किया.
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ‘अभी बीते 2-3 दिन पहले ही मोदी जी ने बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिर के बाहर एक भव्य कॉरिडोर बनवाकर देश-दुनिया के करोड़ों शिवभक्तों की इच्छा पूरी की है. करोड़ों लोग दर्शन करने आते थे. क्योंकि बाबा काशी विश्वनाथ के प्रति श्रद्धा है और वो आज की नहीं बल्कि युगों-युगों की श्रद्धा है. काशी विश्व का सबसे पुराना नगर है. जब से काशी है, तब से बाबा काशी विश्वनाथ का वहां पर धाम है. आज बाबा अपना दरबार लगाकर अनेक मंदिरों के साथ शोभायमान होकर वहां पर बैठे है. और अब मां गंगा का जल लेकर बाबा पर जलाभिषेक करने के बीच कुछ नहीं है. और इसकी शुरुआत भी मोदी जी ने स्वयं की. इतनी ठंड में गंगा स्नान कर और हाथ में गंगा जल लेकर जब उन्होंने ज्योतिर्लिंग पर अभिषेक किया, तो औरंगजेब जैसों से आज तक जितने श्रद्धालुओं के मन आहत हुए होंगे, उन सब की आत्मा को संतुष्टि मिल गई होगी.’
PM मोदी ने साकार किया हिंदू धर्मस्थानों का पुनरुद्धार
अमित शाह ने कहा ‘हिंदू धर्मस्थानों की दिव्यता को पुनर्स्थापित करने का विचार और किसी को नहीं आया. क्योंकि सब वोट बैंक की राजनीति करते हैं. आप सबके समर्थन और विशेष कर यूपी के समर्थन से दोनों बार सबसे ज्यादा वोट और सीटें देश भर में सिर्फ यूपी से मिली हैं. पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी के PM बनने के बाद पहली बार हिंदू धर्मस्थानों के पुनरुद्धार के स्वप्न को हम साकार होते देख रहे हैं. न जाने कितने लोगों ने इन धर्मस्थानों की रक्षा के लिए अपनी जान गवाई. न जाने कितने लोग चाहकर भी यहां दर्शन के लिए नहीं आ पाते थे. आज वे लोग चाहे बाबा विश्वनाथ धाम हो, विन्ध्यवासिनी धाम हो, या फिर राममंदिर – हर जगह पर बिना रोक-टोक आ सकते हैं. वह दिन भी दूर नहीं है जब अयोध्या में गगनचुंबी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने का सपना साकार हो जाएगा. आजाद भारत के इतिहास में मोदी जी एक नया अध्याय लिखने जा रहे हैं. क्योंकि मोदी जी और भाजपा दोनों की नीति है कि हम तुष्टीकरण नहीं मानते हैं. सबके साथ न्याय करना चाहते हैं, किसी के साथ अन्याय नहीं करना चाहते.’
मोदी जी ने पूरी की वर्षों पुरानी मांग
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा ‘मोदी जी ने एक बड़ा परिवर्तन किया है. आजादी के 75 साल बाद लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी करते हुए उन्होंने सहकारिता मंत्रालय बनाने का काम किया है. ऐसा करके मोदी जी ने करोड़ों किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों, दुग्ध उत्पादक और आर्थिक गतिविधियों से जुड़ी छोटी-छोटी अन्य लाखों सहकारी समितियों के साथ न्याय करने का काम किया है. मेरा भी सौभाग्य है कि उन्होंने मुझे देश का पहला सहकारिता मंत्री बनने का मौका दिया.’
सीएम योगी ने यूपी को दिलाई भ्रष्टाचार से मुक्ति
अमित शाह ने कहा ‘यूपी में हर व्यवस्था चरमरा गई थी. लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद हर क्षेत्र से योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार की सफाई करने का काम किया. चाहे पंच-सरपंच का ऑफिस हो या पटवारी से लेकर पंचम तल तक का दफ्तर – हर जगह भ्रष्टाचार और परिवारवाद का बोलबाला था. योगी जी ने बड़ी दृढ़ता से UP से भ्रष्टाचार को तिलांजलि और मुक्ति देने का काम किया है.’

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

नरेंद्र मोदी के PM बनने के बाद हिंदू धर्मस्थानों के पुनरुद्धार का स्वप्न पहली बार हुआ साकार : अमित शाह

लखनऊ के पास बड़ा हादसा, इंदिरा नहर में गिरी SUV, 4 लोग बचाए गए, 4 लापता – See Video

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले – शादी की उम्रसीमा बढ़ाने से लड़कियां करेंगी और ज्यादा आवारगी

‘…तो आवारगी बढ़ जाएगी’: लड़कियों की शादी वाले प्रस्ताव पर सपा सांसद ने कहा कुछ ऐसा, देनी पड़ी सफाई

6 रूट, 6 रथ यात्रा और 403 सीटें; BJP ने बना लिया यूपी फतह का यह ‘महाप्लान’

UP Election: दो बाहुबली भाई ‘सोनू-मोनू’ चुनाव में आजमाना चाहते हैं किस्मत, कौन सा देल देगा टिकट?

दिक्कत, किल्लत व जिल्लत; योगी सरकार पर खूब बरसे अखिलेश, इस दावे को बताया सबसे बड़ा झूठ

UP Chunav 2022: दिसंबर में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां, PM मोदी समेत विपक्ष ने भी की जबरदस्त तैयारी

सीनियर्स के अनुभव से सीख लें; ‘नाश्ते पर चर्चा’ में UP के सांसदों को पीएम मोदी ने दिया मंत्र

‘जब रेप होना ही है, तो मजे लो’, कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर बवाल; BJP ने प्रियंका गांधी को ऐसे घेरा

UP चुनाव से पहले CM योगी ने खोला खजाना, बुजुर्गों, दिव्यांगों और मजदूरों को मिलेगी दोगुनी पेंशन

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Amit Shah Lucknow, Ayodhya ram mandir, UP Assembly Elections 2022

[ad_2]

Source link