[ad_1]

अखिलेश सोनकर

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी को बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो देखने पर तैश में आकर बेटी को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. इस दौरान, बीच बचाव करने आई उनकी पत्नी को भी गोली लग गई. इस घटना में मां और बेटी, दोनों की मौत होने से सनसनी फैल गई है

घटना बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के सिमरदहा गांव की है. यहां नंद किशोर त्रिपाठी नाम के व्यक्ति की बेटी खुशी त्रिपाठी अपने ननिहाल मराचंद्रा गांव में रह रही थी. उसका वहां पंकज यादव नाम के युवक से प्रेम प्रसंग हो गया. होली के त्योहार पर खुशी त्रिपाठी अपने माता-पिता के घर आई हुई थी. इस दौरान नंद किशोर त्रिपाठी ने अपनी बेटी खुशी त्रिपाठी का एक युवक के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो देख लिया. जिसके बाद आवेश में आकर उन्होंने खुशी पर अपनी लाइसेंसी बंदूक तान दी और उसे गोली मारने को हुआ. यह देख उनकी पत्नी और खुशी की मां बीच-बचाव करते हुए सामने आ गयी. इसमें फायर की गई पहली गोली महिला को लग गई और दूसरी गोली खुशी त्रिपाठी को लग गई.

फायरिंग में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. खून से लथपथ लड़की को लोग आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नंद किशोर त्रिपाठी वहां से फरार हो गया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि परिवारिक कलह के चलते नंद किशोर त्रिपाठी ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी पिता को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें में लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इंस्टाग्राम पर वीडियो देखने की जो बात कही जा रही है उसकी भी जांच की जा रही है. जो भी साक्ष्य (सबूत) सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Crime news of up, Instagram video, Love affair, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 21:29 IST

[ad_2]

Source link