[ad_1]

रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. कहते हैं दिवाली का मजा पटाखों के बिना अधूरा होता है. वहीं, लंबे वक्त से प्रदूषण की वजह से हर बार दिवाली के एक या दो दिन पहले पटाखा जलाने पर रोक लगा दी जाती थी, जिससे न सिर्फ लोगों को झटका पहुंचता था बल्कि व्यापारियों को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ता था. यही वजह है कि इस साल लखनऊ की पटाका मंडियों में ग्रीन पटाखे छाए हुए हैं. इन ग्रीन पटाखों को सीएसआईआर की नेशनल एनवायरमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा सर्टिफाइड किया जाता है. अगर आप ग्रीन पटाखे खरीदने जाएं और असली-नकली की आपको पहचान करनी हो तो सबसे पहले पटाखे के ऊपरी डिब्बे पर बने क्यूआर कोड को जरूर देखें. इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर CSIR NEERI मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर सारी हकीकत आपके सामने आ जाएगी.
News18 Local टीम जब अमेठिया सलेमपुर काकोरी रोड स्थित लखनऊ थोक पटाका मंडी पहुंची तो वहां के सभी डिब्बों पर क्यूआर कोड नजर आया. इसको स्कैन करके भी जांचने में सही पाया गया. ऐसे में आप भी इसी तरह इसे स्कैन करके ही ग्रीन पटाखों को खरीदें, ताकि प्रदूषण फैलने से रोका जा सके और साथ में आपकी सेहत को भी कोई नुकसान न हो.
लोगों की पहली पसंद बने ग्रीन पटाखेग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों के मुकाबले थोड़े महंगे जरूर हैं, लेकिन लखनऊवासी प्रदूषण को रोकने के लिए बेहद जागरूक हैं. यही वजह है कि ग्रीन पटाखों की जमकर खरीदारी हो रही है. लखनऊ आतिशबाजी उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान अली ने बताया कि मार्केट में काफी नए पटाखे आए हुए हैं. लोगों की ग्रीन पटाखे की खासा डिमांड है. डिजाइनिंग पटाखे भी मौजूद हैं. एक अन्‍य पटाखा व्यापारी अवदेश गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान पर भी सिर्फ ग्रीन पटाखे ही मिल रहे हैं.
यह है कुछ खास पटाखों की कीमतमिनी बुलेट: 200 रुपएमल्टीकलर: 220 रुपएग्रीन लंबी फुलझड़ी: 220 रुपएगोल्डन स्टार ब्लास्ट: 850 रुपएग्रीन अनार: 250 से लेकर 300 रुपएब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Diwali, Firecrackers, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 11:44 IST

[ad_2]

Source link