[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार आई है समाजवाद के विपरीत काम किया गया. इन्होंने बजट को समाज के बजाए अपने परिवार और अपने लोगों को बांटा. नेता प्रतिपक्ष जब समाजवादी पार्टी पर कब्जा करने जा रहे थे तो नारा लगता था यह जवानी कुर्बान तेरे नाम. वह जवानी कुर्बान बैंक आजकल कहां है दिख नहीं रहा.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सदन में अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कुछ डायरियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2022 में जब मुझे विक्रमादित्य मार्ग पर आवास अलॉट हुआ तो कुछ डायरियां मिलीं. उन डायरियों में यह लिखा था कि बजट को कहां कैसे बांटा जाएगा. समाजवादी सरकार में बजट कहां कैसे जाना है उस पर मंथन होता था.

बजट को लेकर लगाया बड़ा आरोप
ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी के बजट को किस तरीके से बांटा गया था उन डायरियों में लिखा था. उन डायरियों में लिखा था कि जी पैसे बटोरेगा और एस को जमा करेगा, लेकिन जी इतना महत्वपूर्ण कि वह तत्कालीन मुख्यमंत्री की भी नहीं सुनेगा. लेकिन एस यह पैसा बटोरेगा वह ए के लिए जमा करेगा, लेकिन ए को नगद नहीं देगा. धन बाद में हस्तांतरित करेगा. आर नाम का व्यक्ति जमा धन का प्रबंधन करेगा. एम की भूमिका पूरे व्यवस्था के सयोजन की होगी. ब्रजेश पाठक ने कहा कि अभी हमें इसका डिकोड नहीं मिला है. हमारे साथी जानते होंगे ए, एम और एस कौन हैं?

सपा सरकार में था दलालों का अड्डा: ब्रजेश पाठक
ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी के विकास के बजाय सपा सरकार में प्रत्येक जिले में दलालों का अड्डा था. लखनऊ में भी दलालों का अड्डा खुला था. नोएडा की जमीनों को खुलेआम पूरे देश में बेचा गया. वह पैसा सरकारी खाते में नहीं जमा हुआ व्यक्तिगत फंड में जमा हुए हैं. जो बिल्डर पैसा नहीं दे पाया उससे कहा हमें आधी जमीन दो. जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

ट्रांसफर पोस्टिंग में खुलेआम हुई दलाली
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा सरकार के दौरान ट्रांसफर पोस्टिंग में खुलेआम दलाली होती थी. एक खनन विभाग के मंत्री राज्य मंत्री थे. बर्खास्त हुए और उसके 15 दिन बाद उसी विभाग का कैबिनेट मंत्री बना दिया गया. पैर दबाते हुए तस्वीर आई थी कि पूरा जमा कर देंगे कैबिनेट बना दो. इस तरह लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जाती रही हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Brajesh Pathak, Lucknow news, UP politicsFIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 19:42 IST

[ad_2]

Source link