[ad_1]

Dinesh Karthik Statement: चौथे टेस्ट में भारत ने अपने बल्लेबाजी के दम पर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर लीड बना ली है. हालांकि, मैच का आज चौथा दिन है तो ऐसे में मैच के नतीजे को लेकर कोई भी स्थिति साफ नहीं है. इस मैच के ड्रॉ होने की पूरी संभावना है. शुभमन गिल ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. गिल ने 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली. केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए. शुभमन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसी को लेकर अब एक दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा बयान दे दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान 
टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल की 128 रनों की बड़ी पारी के बाद केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केएल राहुल की बजाय शुभमन गिल के साथ ही जाना चाहेंगे. गिल को लेकर उन्होंने कहा कि गिल ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको आप टीम में लंबे समय तक देखना चाहते हैं. गिल पर आप पैसे लगा सकते हैं. 
सीरीज में फ्लॉप रहे हैं राहुल 
बता दें, कि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहे हैं. इसके बाद से उनके टीम में खेलने पर सवाल उठने लगे थे. हालांकि, तीसरे टेस्ट में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह पर टीम में शुभमन गिल को जगह मिली. चल रहे चौथे टेस्ट में गिल ने 128 रनों की बड़ी पारी खेली जोकि केएल राहुल के 2 मैचों के कुल रनों से भी ज्यादा हैं. ऐसे में सवाल ये है कि राहुल को आगे टीम में मौका मिलता है या नहीं. 
मैच का हाल 
मैच के चौथे दिन विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. अपने करियर का 75वां शतक लगते हुए कोहली ने 3 साल का लंबा इंतजार खत्म किया. टेस्ट में उनका यह शतक 3 साल के लम्बे इंतजार के बाद आया है. इसके अलावा अक्षर पटेल भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. अक्षर 79 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 553 रन हैं. क्रीज पर कोहली और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

[ad_2]

Source link