[ad_1]

देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया से विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी और संजय केडिया सहित दस लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. यह मामला न्यायालय के आदेश पर गौरी बाजार पुलिस ने दर्ज किया. मामला विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी और व्यवसायी संजय केडिया सहित दस लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले, डकैती सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस पर शलभमणि ने कोर्ट के सम्मान की बात कही है.
गौरतलब है कि गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी पूर्व विधायक स्व. जन्मेजय सिंह के पुत्र श्रीप्रकाश सिंह ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में बताया था कि उनके छोटे भाई अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सदर से सपा प्रत्याशी थे. 2 मार्च 2022 की रात में करीब 9.30 बजे जानकारी मिली थी कि भाजपा प्रत्याशी डॉ.शलभ मणि कुछ बाहरी लोगों के साथ करमाजीतपुर गांव में रुपये और शराब बंटवाने की तैयारी में हैं. जैसे ही वह वहां पहुंचे तो मौजद लोगों ने उन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था.
विधायक समेत इन पर दर्ज हुआ मुकदमाइसके बाद पीड़ित ने अदालत की शरण ली. 18 मई को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने सदर विधायक सहित अन्य आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश गौरी बाजार पुलिस को दिया. कोर्ट के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने बीजेपी सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, व्यवसायी संजय केडिया, आशुतोष ओझा, सुनील ओझा, सिद्धार्थ ओझा, मुकेश शर्मा निवासी गोरखपुर, सर्वेश मिश्र निवासी आजमगढ़, कमलेश मिश्र निवासी लखनऊ, प्रमोद सिह निवासी कोड़ा, बरहज, महर्षि मणि त्रिपाठी पता अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला, डकैती सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद विधायक शलभमणि ने कहा कि वह कोर्ट का सम्मान करते हैं. उनपर लगे सभी आरोप झूठे हैं और वह यह साबित करेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Deoria news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 20:55 IST

[ad_2]

Source link