[ad_1]

IND vs ENG T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में सभी की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर रहने वाली है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस बड़े मैच के लिए टीम में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी का टीम में शामिल होना मुश्किल दिखाई दे रहा है. ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में मौके का फायदा उठाने में पूरी तरह फ्लॉप रहा था. 
सेमीफाइनल मैच में इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल 
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच खेला है, इस मैच में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे और फिर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दीपक हु्ड्डा तीन गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. 
टीम इंडिया में अभी तक के आंकड़े
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 13 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक खेले 13 टी20 मैचों में 36.62 की औसत से 293 रन बनाए हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) टी20 में एक शतक भी जड़ चुके हैं. वहीं 8 वनडे मैचों में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 28.2 की औसत से 141 रन जड़ चुके हैं.
आयरलैंड के खिलाफ लगाया शतक 
दीपक हुड्डा ने श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने आयरलैंड दौरे पर शतक भी जमाया, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण वह टीम से दरकिनार कर दिए गए. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे हैं, एशिया कप 2022 में भी उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया गया था. 
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link