[ad_1]

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की हालत खस्ता है. टीम को अभी तक खेले 6 में से 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. टीम में एक घातक बल्लेबाज की एंट्री हुई है. दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच 24 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम से जुड़ा ये बल्लेबाज
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हुए चोटिल कमलेश नागरकोटि के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. इनकी जगह बल्लेबाज प्रियम गर्ग को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि प्रियम इससे पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 20 लाख रुपए में अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. 
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
बता दें कि प्रियम गर्ग को आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है. उन्होंने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से क्रिकेट खेला था. तब सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. प्रियम ने अभी तक आईपीएल के 21 मुकाबलों में 15.29 के औसत से 251 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 115.14 का रहा है. 
कर चुके हैं टीम की कप्तानी
प्रियम गर्ग टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में कप्तानी भी कर चुके हैं. इस टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल की वजह से ही उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.90 करोड़ में खरीदा था. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि दिल्ली टीम मैनेजमेंट उन्हें आगामी मुकाबलों में मौके देता है या नहीं और अगर प्रियम को मौके मिलते हैं तो वह कैसा प्रदर्शन करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

[ad_2]

Source link