[ad_1]

कानपुर. शादियों का सीजन चल रहा है और नए रिश्ते बन रहे हैं. लेकिन विकसित हो रहे समाज में अब भी दहेज को लेकर बहुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की कई मामलों में तो बेटियों की जान भी जा रही है. ऐसे ही एक मामले में हाल ही लखनऊ से मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल कुछ दिनों पहले मसाला व्यापारी सूर्यांश खरबंदा और उसकी मां निशा पर बहू आंचल के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. इसी सिलसिले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार किया है.
यूपी के कानपुर में नजीराबाद थाना क्षेत्र के अशोक नगर में कुछ दिनों पहले आंचल के माता-पिता ने हत्या का केस दर्ज करवाया था. उनका कहना था कि दहेज को लेकर ससुराल वाले काफी समय से आंचल को परेशान कर रहे थे. बेटे और सास ने मिलकर पहले आंचल की हत्या की और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया. मां बेटे घटना के बाद से फरार थे. लेकिन कानपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस की मदद से मां-बेटे को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर आंचल के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर कई घंटे हंगामा भी किया था, जिसके बाद से यह मामला चर्चा का विषय बन गया था. डीसीपी साउथ समेत अन्य अफसर देर रात तक आरोपी मां-बेटे से पूछताछ करते रहे. अब दोनों आरोपी मां-बेटे को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.
पुलिस के अनुसार पूछताछ में सूर्यांश ने बताया कि वह हत्या के बाद सीधे लखनऊ आया था. इसके बाद दिल्ली या फिर मुंबई भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये हैं आरोपी
नजीराबाद एसीपी ने बताया कि मामले में मृतक आंचल के पिता पवन ग्रोवर ने पति और सास के साथ ही 8 लोगों को एफआईआर में नामजद किया है। नामजद फूफा भरत ग्रोवर उर्फ काकू, बुआ मीनाक्षी, बुआ अन्नू खुल्लर, बहनोई पुनीत कोटवानी, ननद निकिता कोटवानी और तान्या ग्रोवर के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है. रिश्तेदारों की मानें तो कांड के बाद से वह भी घर छोड़कर भाग निकले हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Brutal Murder, Dowry Murder, Kanpur crime news, Mother

[ad_2]

Source link